पचास एकड़ की फसल राख
Advertisement
अग्निकांड : देखते ही देखते पल भर में चकनाचूर हो गया सपना
पचास एकड़ की फसल राख कटिहार/अमदाबाद : जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर अमदाबाद प्रखंड में मंगलवार को तेज पछिया हवा ने आग को इस तरह भड़काया कि देखते ही देखते कई गांव अग्नि के आगोश में समा गये. सबेरे करीब नौ बजे से हवा ने तेज रूप अख्तियार किया. जिले के शहरी व ग्रामीण […]
कटिहार/अमदाबाद : जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर अमदाबाद प्रखंड में मंगलवार को तेज पछिया हवा ने आग को इस तरह भड़काया कि देखते ही देखते कई गांव अग्नि के आगोश में समा गये. सबेरे करीब नौ बजे से हवा ने तेज रूप अख्तियार किया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिहार दिवस की धूम मची हुई थी. जिला प्रशासन का पूरा महकमा बिहार दिवस को लेकर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन में जुटा था.
हर जगह जश्न का माहौल था. इसी बीच दोपहर तीन बजे के आसपास यह खबर आग के तहत फैल गयी कि अमदाबाद प्रखंड में आग के तांडव ने सैकड़ों घर राख हो गये. कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर जिला पदाधिकारी ललन जी, पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, डीडीसी मुकेश पांडेय तथा मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह घटनास्थल की ओर रवाना हो गये. तब तक आग की कहर से अमदाबाद जल चुका था.
सैकड़ों आशियाने अग्नि की भेंट चढ़ गयी तो पचास एकड़ से अधिक जमीन पर लगे गेहूं की फसल को आग ने लील गया. पलकों में हरा-भरा व खुशहाल अमदाबाद का तीन पंचायत राख में तब्दील हो गया. मंगलवार को हालिका दहन व बुधवार को होली के बीच आज हुई इस लोमहर्षक अग्निकांड ने लोगों का उत्साह को ही समाप्त कर दिया.
अग्निकांड से मची अफरा-तफरी : प्रखंड के पारदियारा पंचायत के वार्ड नंबर 3, 6 व दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 एवं दक्षिणी अमदाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 6 में लगी भीषण आग से सैकड़ों घर जल कर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पारदियरा व दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत बीच से मो कलाम मौलवी के घर से आग उठी थी. आग का लपट इतना तेज था कि देखते ही देखते सैकड़ों घर जल कर राख हो गया. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई थी. स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए थे. अफरा-तफरी के दौरान एक व्यक्ति का पैर कट गया था.
जिसे खटिया पर लाद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद लाया गया. बताते चलें कि अमदाबाद प्रखंड के पारदियारा पंचायत एवं दक्षिणी करिमुल्लापुर पंचायत में प्रत्येक वर्ष अगलगी की घटना घटती है. इस बार काफी भयानक आग लगी थी. जिसके चपेट में आकर सैकड़ों एकड़ में लगे गेहूं फसल जल कर नष्ट हो गया है.
घटनास्थल पर अग्निपीड़ित परिवारों को रो-रो कर बुरा हाल है. घटनास्थल पर सीओ कुमार रवींद्र नाथ, बीडीओ रंधीर कुमार, बीसीओ मुनींद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष द्वारा दूरभाष पर वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना दी जा रही थी. वहीं घटनास्थल पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
लाखों का गेहूं स्वाहा : सैकड़ों घर जलने के बाद आग ने खेतों में लहलहाते गेहूं को भी नहीं छोड़ा. इस अग्निकांड में करीब पचास एकड़ में लगी गेहूं फसल को लील गया. अग्निकांड से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है.
इस भीषण अग्निकांड के बाद प्रभावित तीनों पंचायत में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. चारों तरफ मायूसी का मंजर देखा जा रहा है. लोगों को इतनी बड़ी अग्निकांड की उम्मीद नहीं थी. अग्निकांड से प्रभावित जावेद, नुरूल हक, सोगेन मंडल, निखिल मंडल आदि ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड ने सबको तबाह कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement