कटिहार : मनसाही प्रखंड अंतर्गत मरंगी दुर्गास्थान परिसर में जिला संतमत सत्संग का 39 वां वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को संपन्न हो गया. इस दो दिवसीय सत्संग में सिद्ध पीठ कुप्पा घाट से वरिष्ठ संत पुज्य डॉ गुरू प्रसाद बाबा, पुज्य राममुर्ति बाबा जयकिशोर बाबा, पुज्य सत्यप्रकाश बाबा, निर्मलानंद बाबा, बाबा डॉ विवेकानंद, प्रमोद बाबा एवं वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज का प्रवचन हुआ.
प्रवचन में जीवात्मा की मुक्ति प्रतिपाद विषय रहा. दूसरी पाली में संतों ने ईश्वर भक्ति बनाम नास्तिकता पर व्याख्यान दिया. सत्संग अधिवेशन में पूर्णिया के प्रसिद्ध गायक विजय कुमार ने अपनी गायकी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. अधिवेशन में जिला समिति के अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण मंडल, सचिव दिन दयाल साह, उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार विश्वास, मीडिया प्रभारी गजेंद्र नारायण यादव, प्रो राकेश पाठक ने सक्रिय भूमिका निभायी.
स्वागत समिति के अध्यक्ष राजीव नंदन, सदस्य भुवनेश्वर यादव, धर्मदेव दास, शंकर यादव, रामनारायण सिंह यादव आदि ने सहयोग किया.
चुनाव चिह्न आवंटित
किसी को मोतियों की माला, तो किसी को कैमरा. कोई बैंगन कोई गाजर लेकर मैदान में
बारसोई :कटिहार पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मंगलवार को आवंटित कर दिया गया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने बताया कि 26 पंचायत के मुखिया एवं सरपंच पद के प्रत्याशी, 40 पंचायत समिति पद के प्रत्याशी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. वहीं वार्ड एवं पंच सदस्य को भी
नियमानुसार चुनाव चिह्न दे दिया गया है यहां बता दें कि सुधानी पंचायत से मुखिया के 20 प्रत्याशी सरपंच के 6, कंदेला पटोल से मुखिया के 11 सरपंच के 6, कदमगाछी से मुखिया के 12 सरपंच के 6,लहगरिया से 15 और 4, बेलवाडांगी से 6 और 4, करणपुर से आठ और 6, बसल गांव से 10 और 3, बिघोर हॉट से 5और 8, कमरौल से 7 और 3, चांद पारा से 7 और 5 बलतर से मुखिया पद के सर्वाधिक 17 एवं सरपंच के 8,चौन्दी से 15और 6,
एकसल्ला से मुखिया पद के सबसे कम 3 एवं सरपंच के भी 3, महेशपुर से सात और नौ, शिकारपुर से चार चार बांसगांव से 12 और 5, भवानीपुर से 10 और 7, बेलवा से 4 और 3, लगुवा से 5 और 6, आबादपुर से 5 और सात, शिवानंदपुर से 6और 4, लगुआ दासग्राम से 6और 6, हरनारोइ से 5 और 6, धर्मपुर से 5और 11,नलसर से 4 और 3, एवं चापाखोर पंचायत के मुखिया पद के 4 प्रत्याशी तथा सरपंच पद के 5 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया,
इस प्रकार प्रखंड क्षेत्र से मुखिया के 222 तथा सरपंच के 144 प्रत्यासी चुनाव लड़ रहे है, वही पंचायत समिति सदस्य , वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य को भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं, ज्ञात हो कि बारसोई प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के 40 पद है जिसमें से 35 पदों में चुनाव कराया जा रहा है वही प्रखंड के 29 में से 26 पंचायत में ही चुनाव हो रहे हैं.