अगलगी में दस लाख से अिधक की संपत्ति जलने का अनुमान है.
Advertisement
अगलगी में 10 दुकानें जली
अगलगी में दस लाख से अिधक की संपत्ति जलने का अनुमान है. आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के सालमारी मुख्य बाजार स्थित सालमारी ओपी से महज 50-60 कदम की दूरी पर रविवार की देर रात्रि बाजार से स्टेशन जाने वाले मार्ग के किनारे अवस्थित कई दुकानें भीषण अग्निकांड की भेट चढ़ गयी. अग्निकांड में लाखों का […]
आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के सालमारी मुख्य बाजार स्थित सालमारी ओपी से महज 50-60 कदम की दूरी पर रविवार की देर रात्रि बाजार से स्टेशन जाने वाले मार्ग के किनारे अवस्थित कई दुकानें भीषण अग्निकांड की भेट चढ़ गयी. अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना की सूचना पर घंटे भर बाद अग्निशमन दस्ता पहुंचा. तब-तक सारी दुकानें जल चुकी थी. आग को फैलने से रोकने का प्रयास सालमारी ओपी में पदस्थापित बीएमपी के जवानों ने किया. यही वजह रहा कि सालमारी बाजार पूरी तरह से जलने से बच गया.
अग्निकांड में एक गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ. इसके अवशेष सालमारी स्टेशन पर जा गिरा, जहां स्टेशन में पेट्रोल टेंकलॉरी खड़ी थी. जिसे आनन-फानन में दूसरे स्टेशन पर भेजा गया. दहशत में स्थानीय लोग स्टेशन पर शरण लेने को विवश हो गये थे. घटना स्थल पर सबसे पहले बलिया बैलोन थाध्यक्ष नीतेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे. घंटे भर बाद एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद मौके पर पहुंचे, लेकिन सालमारी ओपी प्रभारी आग लगने से लेकर बुझने तक नहीं पहुंच पाये. स्थानीय लोगों ने कहा कि बारसोई प्रशासन को कई बार आग लगने के बारे में फोन कर जानकारी देने के प्रयास किया गया,
लेकिन फोन नहीं उठाया गया. हालांकि बीडीओ पूरण साह मामले पर नजर रखे हुए थे. आग कैसे लगी इस बात की पुष्टि अब तक प्रशासनिक तौर पर नहीं हुई है.
आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी : सालमारी में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. लोग जब-तक कुछ समझ पाते आग की चपेट में कई दुकानें आ गयी और जल कर राख हो गया. जहां आग लगी थी. उसके आस-पास के लोग आग फैलने के डर से घर छोड़कर भागने को विवश हो गये.
इन दुकानदारों का हुआ ज्यादा नुकसान : पान दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि उनका दो लाख का नुकसान हुआ है. जबकि फल दुकानदार मो. अबु तालिम ने बताया कि हमारा सब कुछ जल कर राख हो गया. इन्होंने तीन लाख नुकसान होने की बात कही है. चप्पल दुकानदार मो. अनवर का एक लाख, फल दुकानदार अंसार का 1.60 लाख, बारीक टेलर का एक लाख, मनोज ठाकुर नाई 50 हजार, चप्पल विक्रेता कव्वाल को चार लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
अग्निकांड में दो घर जले
कोढ़ा. प्रखंड के दक्षिण सिमरिया पंचायत के संदलपुर स्कूल टोला मे आग लगने से एक परिवार के दो घर जलकर रखा हो गया. मालूम हो कि सोमवार दिन के दो बजे गांव के अकबर अली के घर खाना बन रहा था. जहां अचानक आग लग गयी. जिससे दो घर जलकर राख हो गये.
आग पर काबू पाने के लिए लोगों के द्वारा प्रयास किया गया. लेकिन आग को बुझाने में लोग विफल रहे और लाखों की संपत्ति राख हो गयी.
इस दौरान गांव में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. समाचार लिखे जाने तक कोई भी पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement