सिविल सर्जन ने कहा कि डॉट्स अपना कर टीबी मरीज बीमारी से मुक्ति पा सकता है. यह दवा सरकारी हॉस्पिटल में मुफ्त में दी जाती है.
Advertisement
डॉट्स अपनाओ, टीबी भगाओ : सीएस
सिविल सर्जन ने कहा कि डॉट्स अपना कर टीबी मरीज बीमारी से मुक्ति पा सकता है. यह दवा सरकारी हॉस्पिटल में मुफ्त में दी जाती है. कटिहार : डॉट्स अपनाओ-टीबी भगाओ’ जैसे गगनभेदी नारों के साथ सोमवार को विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. स्थानीय सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ श्याम […]
कटिहार : डॉट्स अपनाओ-टीबी भगाओ’ जैसे गगनभेदी नारों के साथ सोमवार को विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. स्थानीय सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ श्याम चंद्र झा ने टीबी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रैली सदर अस्पताल से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी.
उसके बाद सदर अस्पताल पहुंच कर उसका समापन किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ झा ने कहा कि डॉट्स अपना कर टीबी मरीज बीमारी से मुक्ति पा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी हॉस्पिटल में टीबी के दवा मुफ्त में मिलती है. सीएस ने कहा कि सरकार ने टीबी मरीजों के उपचार के लिए विभिन्न स्तरों पर पहल की है. लेकिन जागरूकता के अभाव में टीबी मरीज उसका लाभ नहीं ले पाते हैं.
डॉट्स के जरिये नियमित दवा खाने वाले टीबी मरीज पूर्णत: स्वस्थ होकर सामान्य व्यक्ति की तरह जिंदगी गुजार रहे हैं. उन्होंने एनजीओ व समाज के हर जागरूक लोगों को टीबी के प्रति जागरूकता लाने की अपील करते हुए कहा कि लोग अपने अगल-बगल टीबी मरीज को जागरूक कर सरकारी अस्पताल में मुफ्त मिल रहे दवा का नियमित सेवन करने के लिए प्रेरित करें. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी रंजन ने इस मौके पर कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
अनुमंडल हॉस्पिटल, रेफरल हॉस्पिटल तथा सदर अस्पताल स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र में टीबी मरीज के लिए मुफ्त दवा की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि तीन-चार सप्ताह से अगर लगातार खांसी हो रही हो तो निश्चित रूप से बलगम की जांच करानी चाहिए. बलगम की जांच भी मुफ्त की जाती है. मौके पर डॉ जेपी चौधरी, डॉ बीके गोपालका, डॉ एसके गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, जिला यक्ष्मा केंद्र के संजय कुमार, योगेंद्र पाल, सुबोध गुप्ता, केएनपी प्लस के राजकुमार सिंह सहित रवींद्र मिश्रा, अरुण झा, कुमार गौरव, जितेंद्र आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement