36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकान के कर्मी को गोली मार 75 हजार की लूट

कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक पर शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक शराब दुकानदार के कर्मी को गोली मार कर दुकान से 75 हजार रुपये लूट लिया. गोली से कर्मी गंभीर रूप से घायल है. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन अपराधियों ने ग्रामीणों को […]

कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक पर शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक शराब दुकानदार के कर्मी को गोली मार कर दुकान से 75 हजार रुपये लूट लिया. गोली से कर्मी गंभीर रूप से घायल है. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन अपराधियों ने ग्रामीणों को आते देख बाइक छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा कर कटिहार की ओर भाग निकले. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया में एक बाइक भी लूट लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व बाइक जब्त कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी. वहीं एसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. बस्तौल चौक पर सदानंद सिंह के नाम पर आवंटित अंगरेजी शराब दुकान में कर्मी शनिवार की देर शाम दुकान बढ़ाने की तैयारी में थे. उसी क्रम में तीन बाइकों पर सवार होकर छह से सात अपराधी आये और दुकानदार से शराब की मांग की.

शराब दुकान के…
दुकानदार ने उन्हें शराब दिया. जब कर्मी ने उनसे रुपये मांगा, तो उनमें से एक अपराधी ने पिस्तौल निकाली व कर्मी राजकुमार साह को गोली मार दी. गोली पेट के दाहिने तरफ लगी और कर्मी घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद अपराधियों ने दुकान में तैनात दूसरे कर्मी पर पिस्तौल तान कर दुकान के कांउटर से 75 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. इस मामले में दूसरे कर्मी धीरज के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
भागने के क्रम में अपराधियों ने बाइक भी लूटी :
इधर, लूट की वारदात को अंजाम देकर सभी अपराधी कटिहार की ओर भाग निकले. भागने के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया में उन्होंने एक बाइक चालक को हथियार का भय दिखा कर उसकी बाइक लूट ली है. घटना के बाबत प्राणपुर थाने में सलीम डॉन सहित तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जो शराब दुकान लूटकांड में भी नामजद अभियुक्त है.
गोली से घायल कर्मी की हालत गंभीर
फरार होने के क्रम में ग्रामीणों ने घेरा
घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो रहे थे कि उनमें से एक की बाइक स्टार्ट ही नहीं हो रही थी. बस्तौल चौक के समीप स्थित नाका में तैनात सिपाही व स्थानीय लोग गोली की आवाज सुन कर घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों को आते देख अपराधी बाइक को छोड़ दूसरे बाइक से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी बाइक को जब्त कर घायल राजकुमार को सदर अस्पताल में भरती कराया. वहां से उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल के बयान पर तीन को नामजद व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राणपुर पुलिस घटना को लेकर सलीम डॉन व राजू राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें