कटिहार : पिछले दिनों प्रभात खबर में छपी खबर का असर यह हुआ कि जिले के एसपी के निर्देश पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा एफआइआर के लिए भेजे जाने वाले परिवाद पत्रों का दर्ज किया जाना शुरू हो गया, जो अब तक जारी है. प्रभात खबर में प्रकाशित किया गया था कि एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा भेजे जाने वाले परिवाद पत्रों को संबंधित थानों में दर्ज होने में एक वर्ष से अधिक का समय लग रहा है.
फलस्वरूप लोगों में न्यायालय के दिये आदेश के वर्षों पालन नहीं होने तक न्यायालय से न्याय की उम्मीद कम होते जा रही है. खबर आने के बाद अब तक डेढ़ सौ से अधिक आपराधिक मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये, जो वर्ष 2013 से लेकर वर्तमान तक के हैं. निरंतर प्राथमिकी दर्ज करना विभिन्न थानों द्वारा अब भी जारी है. बुधवार को भी जिले के विभिन्न थानों से परिवाद पत्रों के कई मामले दर्ज कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कटिहार के समक्ष भेजे गये.
इसमें सबसे अधिक मुफस्सिल थाने से संबंधित थे. इसमें परिवाद पत्रों से जुड़े एक ही दिन में नौ मामले को दर्ज कर भेजे गये. इसमें कई मामले एक वर्ष पुराने तक के हैं. बुधवार को ही अमदाबाद के तीन, कोढ़ा के दो एवं डंडखोरा थाने से एक मामले जो परिवाद पत्र से संबंधित थे, उसकी भी प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेजा गया. वहीं कई थानों में अब भी पुराने परिवाद पत्रों को दायर किया जाना है. संभावना है कि इसे अद्यतन करने में दर्ज प्राथमिकी की संख्या हाल के दिनों में तीन सौ से अधिक तक पहुंच सकती है.