36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही मैट्रिक की परीक्षा

कटिहार : जिले के 31 केंद्रों पर शनिवार को दूसरे दिन भी मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. दोनों पालियों में छात्र-छात्राओं में गणित विषय की परीक्षा दी. हालांकि प्रथम पाली में मारवाड़ी पाठशाला में एक परीक्षार्थी बेहोश हो गये. जिन्हें सदर अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया गया. मैट्रिक परीक्षा […]

कटिहार : जिले के 31 केंद्रों पर शनिवार को दूसरे दिन भी मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. दोनों पालियों में छात्र-छात्राओं में गणित विषय की परीक्षा दी. हालांकि प्रथम पाली में मारवाड़ी पाठशाला में एक परीक्षार्थी बेहोश हो गये. जिन्हें सदर अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया गया. मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए आज भी प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जाकर जायजा लिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी ने भी कई केंद्रों में संचालित परीक्षा का जायजा लिया.

अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राम सिंह, अवकाश रक्षित जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ साह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा डॉ राजकुमारी, स्थापना डीपीओ विद्यासागर सिंह, एसएसए डीपीओ राम कुमार आदि अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया.

हालांकि परीक्षा के दूसरे दिन भी नकल करते एक भी परीक्षार्थी पकड़े नहीं गये. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जबकि सीसीटीवी के जरिये भी केंद्र के बाहरी हिस्से पर निगरानी रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें