17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 नंबर डायल करें पुिलस आपके पास

कटिहार : नंबर 100 पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर है. जिले के किसी भी थाना क्षेत्र से इस नंबर पर संपर्क कर घटना की जानकारी जिला पुलिस कंट्रोल रूम को दे सकते हैं, जहां से अविलंब आपको पुलिस सुविधा मुहैया करायी जायेगी. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम का उदघाटन पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी उपेंद्र […]

कटिहार : नंबर 100 पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर है. जिले के किसी भी थाना क्षेत्र से इस नंबर पर संपर्क कर घटना की जानकारी जिला पुलिस कंट्रोल रूम को दे सकते हैं, जहां से अविलंब आपको पुलिस सुविधा मुहैया करायी जायेगी. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम का उदघाटन पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी उपेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीएम ललन जी व एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डीआइजी उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि कंट्रोल रूम से जिले के सभी जीपएस वाहनों का नियंत्रण रखा जायेगा तथा उक्त नंबर पर फोन आने पर संबंधित थाने को अविलंब सूचित कर घटना की जानकारी दी जायेगी,

जिससे घटनास्थल पर अविलंब पुलिस पदाधिकारी पुलिस दलबल के साथ पहुंच पायें. बताते चले कि कंट्रोल रूम में एक अवर निरीक्षक, एक सहायक अवर निरीक्षक व महिला पुलिस बल तैनात रहेंगे . कंट्रोल रूम व जीपीएस वाहनों की निगरानी एसपी अपने वेश्म से ही कर सकते हैं. मौके पर पूर्व सांसद निखिल चौधरी, भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकूर सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बताते चलें कि कंट्रोल रूम की जिम्मेवारी अवर निरीक्षक चितरंजन यादव को सौंपी गयी है. मौके पर एसडीपीओ प्रशिक्षु सोमेंद्र दास, फलका थानाध्यक्ष मोहन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें