कटिहार : हत्या जैसे जघन्य मामले में भी पुलिस गंभीरता से कार्य नहीं करती है. उक्त शिकायत को लेकर गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में कई फरियादी पहुंचे और उनकी अनुपस्थिति में एएसपी छोटेलाल प्रसाद को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जघन्य कांड के मामलों में फरियादियों ने पुलिस के ऊपर ही आरोप लगाया. जैसे अनुसंधान अधिकारी का विपक्षी से मिलीभगत, थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने सहित नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं जैसे आरोप लगाये गये. एएसपी ने उक्त मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.
बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रौतारा थाना तेलता ओपी की मीना देवी पति ने अपने पुत्र की हत्या के संदर्भ में कार्रवाई करने को लेकर एसपी को आवेदन देने पहुंचीं. एसपी की अनुपस्थिति में मीना देवी पति सकलदेव पासवान ने एएसपी श्री प्रसाद को आवेदन देते हुए कहा कि साहब, 16 जनवरी को को उसके बेटे राजेश पासवान को कुछ आरोपियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. अबतक हत्यारोपी को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही पुलिस सही तरीके से जांच ही कर रही है.