21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िवभागीय उदासीनता. शहर में नहीं हो रहा नो इंट्री का पालन, राहगीर परेशान

रोजाना जाम में रेंगते हैं लोग शहर के बीचों-बीच स्थित नगर निगम बस स्टैंड से मनिहारी की ओर जाने वाली व आने वाली वाहनों का अवैध रूप से परिचालन नो इंट्री क्षेत्र में किया जा रहा है. प्रभात खबर की टीम ने जब हॉस्पिटल रोड, पावर हाउस रोड तथा शहर के अन्य मार्गों का जायजा […]

रोजाना जाम में रेंगते हैं लोग

शहर के बीचों-बीच स्थित नगर निगम बस स्टैंड से मनिहारी की ओर जाने वाली व आने वाली वाहनों का अवैध रूप से परिचालन नो इंट्री क्षेत्र में किया जा रहा है. प्रभात खबर की टीम ने जब हॉस्पिटल रोड, पावर हाउस रोड तथा शहर के अन्य मार्गों का जायजा लिया तो पाया कि नो इंट्री वाले सड़कों पर पुलिस की देखरेख में मनिहारी की ओर से आने वाली वाहनों का प्रवेश हॉस्पिटल रोड होकर किया जा रहा था. इतना ही नहीं बस स्टैंड से मनिहारी की ओर खुलने वाली सभी ऑटो रिक्शा पुलिस की उपस्थिति में हॉस्पिटल रोड होकर जाने का इशारा किया जा रहा था.
कटिहार : शहर में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए कई सड़कों पर नो इंट्री लगाया गया है तथा कई सड़कों को एक तरफा रास्ता घोषित किया गया है. एक तरफा रास्ता का मतलब हुआ, एक ही ओर से वाहन का जाना होगा. दूसरी ओर से वाहन नहीं आ सकता है, लेकिन इस नियम का पालन नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि शहर में हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यही नहीं एक तरफा रास्ता में भी दोनों ओर से वाहनों का परिचालन होता है. इससे संकरी सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
शहर में कही भी एक जगह जाम लग जाता है तो इसका असर पूरे शहर पर पड़ता है. यदि जाम तुरंत नहीं टूटा तो पूरे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. प्रभात खबर ने बुधवार को शहर के कुछ व्यस्तम इलाकों का जायजा लिया और जानने का प्रयास किया है कि आखिर नियमों का पालन क्यों नहीं हो रहा है. पड़ताल में यह बात सामने आयी कि नियमों को लागू कराने वाले ट्रैफिक पुलिस ही नियमों को तोड़ने में आगे हैं.
केस स्टडी-एक
शहर के बीचों-बीच स्थित नगर निगम बस स्टैंड से मनिहारी की ओर जाने वाले व आने वाले वाहनों का अवैध रूप से परिचालन नो इंट्री क्षेत्रों में किया जा रहा है. प्रभात खबर की टीम ने जब हॉस्पिटल रोड, पावर हाउस रोड तथा शहर के अन्य मार्गों का जायजा लिया तो पाया कि नो इंट्री वाले सड़कों पर पुलिस की देखरेख में मनिहारी की ओर से आने वाली वाहनों का प्रवेश हॉस्पिटल रोड होकर किया जा रहा था.
इतना ही नहीं बस स्टैंड से मनिहारी की ओर खुलने वाली सभी ऑटो रिक्शा तैनात पुलिस की उपस्थिति में ऑटो को हॉस्पिटल रोड होकर जाने का इशारा किया जा रहा था. खचाखच भरे ऑटो रिक्शा के आने और जाने के बीच आमलोग कही न कहीं इस बीच अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे थे. सबसे बुरी स्थिति पैदल चल रहे राहगीरों की थी. जो ऑटो रिक्शा के जाम में हॉस्पिटल रोड में किसी तरह अपने आपको वे बच कर पैदल चल पा रहे थे. ट्रैफिक पुलिस की निगाह सिर्फ ऑटो रिक्शा से अवैध रूप से उगाही पर थी. जो पांच-दस रुपये के चक्कर में लोगों के हितों को पीछे छोड़ रही थी.
केस स्टडी-दो
शहर का न्यू मार्केट व्यस्तम बाजार में सुमार है. यहां भी नो इंट्री को ताक पर रखकर छोटे-बड़े वाहन आराम से समानों को लेकर आते हैं और चले जाते हैं. नो इंट्री क्षेत्रों में न्यू मार्केट में दिन में ही बड़ी-छोटी गाडि़यों से सब्जी उतारने का सिलसिला भी पुलिस की देखरेख में होता है. इससे हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
पहले से सड़क पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा है. ऊपर से नो इंट्री का पालन नहीं होने से स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हमारी टीम ने जब न्यू मार्केट का जायजा लिया तो पाया कि जितने भी वाहन सब्जी या अन्य सामान को अनलोड करने दिन में घुस आते हैं वह ट्रैफिक पुलिस की मिली भगत से हो रहा है.
केस स्टडी-तीन
शहर के एमजी रोड, मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड का जायजा लेने पर पाया गया कि नो इंट्री व एक तरफा रास्ता का पालन नहीं हो रहा था. इन सड़कों पर दोनों ओर से वाहनों का परिचालन होने से बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. दरअसल इन स्थानों पर पहले से सड़क संकरी है. ऊपर से सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इसके बाद एकतरफा रास्ता में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन होने से जाम लगता है.
क्या है समाधान
शहर में ट्रैफिक पुलिस को अपने कार्य के प्रति ईमानदार होना होगा. इसके साथ ही नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने व एक तरफा रास्ता में दोनों ओर से वाहनों के परिचालन पर रोक लगाना होगा, तभी जाकर शहर में बार-बार उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें