कटिहार : जिले में शराबियों को चिह्नित कर उसका इलाज कराना सहित उसपर पुलिस की कड़ी नजर होने को लेकर जिले में शराब व्यवसायी का कारोबार अब शिथिल पड़ने लगा है. वैसे शराबी जो कभी कभार शराब पीने के शौकिन है इस भय से शराब दुकान के पास भी नही फटकते हैं. शराब दुकान पर शराबियों की आवाजाही भी कम हो गयी है
जिस कारण शराब व्यवसायी पर काफी असर पड़ गया है. जिस दुकान में लोगों की जमघट शराब लेने को रहती थी. वहां अभी सन्नाटा पसरा दिखता है. दिन में शराब की बिक्री तो मानो साफ समाप्त हो गयी है रात को भी वैसे लोग दुकानों व उसके आसपास भटकते है जिसको शराब की बुरी लत ने जकड़े रखा है.