कटिहार : पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बारसोई अंचल परिसर एवं थाने के समीप सैकड़ों एसएसबी के जवान को बंगाल की ओर कूच करते देखा गया. सुबह से ही बंगाल की गाडि़यों एवं बसों को जवानों को ले जाने के लिए अंचल परिसर एवं थाना के आसपास रखा गया था.
बारसोई बाजार के लोगों में एसएसबी के जवानों की उपस्थिति कोतूहल का विषय बना रहा. स्थिति यह थी कि दोपहर बाद एसएसबी के दर्जनों गाडि़यों के बाजार में प्रवेश करते ही जाम लग गया. बारसोई बाजार की स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप से अनुमंडल परिसर तक अतिक्रमणकारियों द्वारा दोनों ओर अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण भी जवानों के गाडि़यों के परिचालन में काफी दिक्कतें आ रही थी. धीरे-धीरे देर शाम तक जवानों का बंगाल की ओर कूच करना जारी रहा. चूंकि बारसोई पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे प्रखंड होने के कारण तथा बारसोई जंकशन पर ट्रेनों के ठहराव के कारण से जवानों को यहां पर भी उतरने का आदेश दिया गया था.