कोढ़ा : कोढ़ा थानाध्यक्ष ने पत्नी की हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा पंचायत के कुर्सी नारायणपुर गांव निवासी अर्जुन दास ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा था. जहां उसकी मौत पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. मृतका के भाई के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामले में पति अर्जुन दास के साथ-साथ गीता देवी व नुनिया देवी को भी आरोपी बनाया गया था.
मामले को लेकर सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार थे. कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. जिसे कटिहार न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं 11 फरवरी को विद्युत बाधित करने के मामले में कटिहार विद्युत विभाग बाधित करने के मामले में कटिहार विद्युत विभाग के पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराये गये मामले में रंजीत मंडल को धारा विद्युत अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.