Advertisement
अनियंत्रित ट्रक ने बच्चे को कुचला, मौत
फलका : फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया ओपी अंतर्गत शब्दा गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर मंगलवार की शाम बेलगाम ट्रक ने पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रख कर स्टेट हाइवे-77 को जाम कर दिया. सूचना […]
फलका : फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया ओपी अंतर्गत शब्दा गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर मंगलवार की शाम बेलगाम ट्रक ने पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रख कर स्टेट हाइवे-77 को जाम कर दिया. सूचना पाते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष अनुपम कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शाम 6.30 बजे जाम तोड़वाया.
इसके बाद आवागमन शुरू हो सका. इसके पूर्व गुस्साये परिजन व ग्रामीण कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोग घटना स्थल पर एसपी को आने की मांग कर रहे थे तथा पीड़ित परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की बात कह रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम चार बजे पश्चिम चांदपुर सतबहरी निवासी मो इब्राहिम के पांच वर्षीय पुत्र मो आशिक अन्य बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था.
इसी क्रम मृतक वह सड़क पार कर दुकान जाने लगा. और बीआर-11जे-9464 नंबर की ट्रक जो फलका से कुरसेला की ओर जा रही थी. उसकी चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. चालक ट्रक छोड़ कर फरार बताया जाता है. मृतक की मां जैरून निशा का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता इब्राहिम का भी रोते-रोते बुरा हाल है. आशिक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. जाम के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की कतारें लग गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement