Advertisement
हुआ खुलासा, मंडल कारा में बनती है लूट की योजना
– जेल में बंद छोटू पोद्दार के संपर्क में थे गिरफ्तार युवक, पूछताछ में दी कई जानकारी कटिहार : एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने गुरुवार को गिरफ्तार हुए छह अपराधी व उसके पास से जब्त हथियार, वाहन के संदर्भ में बताया कि कई लूटकांड में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्ता बतायी थी. साथ ही उनमें […]
– जेल में बंद छोटू पोद्दार के संपर्क में थे गिरफ्तार युवक, पूछताछ में दी कई जानकारी
कटिहार : एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने गुरुवार को गिरफ्तार हुए छह अपराधी व उसके पास से जब्त हथियार, वाहन के संदर्भ में बताया कि कई लूटकांड में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्ता बतायी थी. साथ ही उनमें से पूर्णिया के बनमनखी निवासी एक अपराधी रमण कुमार ने पुलिस को दिये बयान में कहा था कि वह मंडल कारा में बंद छोटू पोद्दार के संपर्क में था और उनसे लगातार बात हो रही थी.
बताते चले कि गिरफ्तार अपराधी पश्चिम बंगाल के दालकोला में एक लॉटरी व्यवसायी की लूटने की योजना बना रहे थे. जिस क्रम में कटिहार पुलिस ने उन अपराधियों को दबोचा था. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने यह भी कहा कि अपराधी से पूछताछ पर जब सीडीआर खंगाला तो उसका लोकेशन मंडल कारा था. फिलहाल एसपी ने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. अपराधियों ने लूटी गयी राशि का हिस्सा जेल में बंद अपराधी तक पहुंचाने की भी बात कही. ऐसे में जेल की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं.
पूर्व के मामले में बीते 11 जनवरी को एसपी ने नगर थाना में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि इन अपराधियों के तार मंडल कारा तक जुड़े हैं और लूट की राशि का एक हिस्सा को मंडल कारा में मौजूद अपराधी तक पहुंचाने की बात भी कही. ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि जेल में अंदर पुख्ता सुरक्षा के बाद भी कैसे अपराध की रणनीति बनती है. बताते चलें कि एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने मंगलवार को प्रेस को संबोधित कर कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने लूट राशि का एक हिस्सा कटिहार मंडल कारा में भी पहुंचाया गया है. मंडल कारा में छापेमारी के दौरान सीम व मोबाइल की पहले भी बरामदगी हुई है. इस मामले को लेकर सहायक थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है.
सवाल यह उठता है कि जिस जगह पर चेकिंग कर कै दियों को मंडल कारा में भेजा जाता है तो फिर उनके पास किस प्रकार मोबाइल व सिम पहुंच जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement