कटिहार : सपी साहब मेरे चार बच्चों को मेरे ननदोसी अपने पास रख लिया है. जिसे वह मुझे सौंपना नहीं चाहते हैं. कृपया कर मेरे बच्चों को मुझे दिलवा दिजिए. उक्त बात की शिकायत पश्चिम बंगाल की एक महिला पूनम ग्वाला पति चंदन ग्वाला मुहल्ला झाजीपाड़ा राजगंज जलपाईगुड़ी निवासी ने की.
उन्होंने कहा कि तेजा टोला निवासी अर्जुन यादव उर्फ मेहबूब पिता सुंदर यादव जो रिश्ते में उसके ननदोसी लगते हैं. बीते दिन पूर्व वह न्यूजलपाईगुड़ी आकर मेरे बच्चे को घुमाने की बात कह कर लेकर आ गये. जब काफी दिन बाद उसे लेने पहुंची तो उन लोगों ने इनकार कर दिया.
इसके अतिरिक्त अमदाबाद थाना क्षेत्र के लाली देवी पति शेख जहांगीर अमदाबाद थाना कांड संख्या 13/2016 के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर, रूखसाना खातून शेख नजमुल नयाटोला बहादुरपुर मनिहारी थाना केश उठाने की धमकी देने को लेकर, मनिहारी थाना क्षेत्र की माया देवी पति भीम सिंह ने मारपीट कर घायल करने के मामले में पूर्व भी कार्रवाई नहीं करने व पुन:
महिला माया को पीटकर घायल कर देने के मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नही किये जाने को लेकर, लैला खातून रतनपुर अमदाबाद निवासी पड़ोसी द्वारा जबरन मारपीट करने व जान मारने की धमकी दिये जाने को लेकर महिला थाना पुलिस के द्वारा अबतक कार्रवाई नहीं किये जाने, बलरामपुर निवासी सुधा देवी ने अपने पति के द्वारा प्रताडि़त कर घर से निकाल दिये जाने को लेकर, मनिहारी महियारपुर निवासी जमील अख्तर जमीनी विवाद को लेकर आवेदन दिये. जनता दरबार पहुंचे पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देते हुए मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.