सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधी बैंक लूटने की योजना बना रहे थे.
Advertisement
राहत : हथियार सहित नौ अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधी बैंक लूटने की योजना बना रहे थे. कटिहार : कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हथियार के साथ छह अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर में नगर थाना पुलिस ने […]
कटिहार : कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हथियार के साथ छह अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर में नगर थाना पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा जो पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. एसपी के निर्देश पर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तथा उसकी निशानदेही पर छापेमारी की गयी तो पांच अन्य अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा.
इसमें पुलिस के हाथों इन छापेमारी अभियान में कई हथियार भी उन अपराधियों के पास से बरामद किये गये. हालांकि कटिहार एसपी मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते लेकिन सीएम के वीडियो कॉफ्रेंसिंग के कारण प्रेस को संबोधित नहीं कर पाये. पुलिस सूत्रों से ही छह अपराधी व कई हथियार बरामदगी की सूचना प्राप्त हुई है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन : विनोदपुर में धराये अपराधी से पूछताछ के पश्चात एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया है. तदुपरांत कई पुलिस कर्मियों को सादे लिबास में लेकर टीम के पदाधिकारी उक्त निशानदेही पर शरीफगंज के अल्पसंख्यक छात्रावास के पीछे, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रोजितपुर, नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा सहित अन्य कई स्थानों पर छापेमारी कर कई हथियार सहित छह अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधी बैंक लूटने की योजना बना रहा था. हालांकि इस बात की समाचार प्रेषण तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी थी कि कितने अपराधी व कितने मात्रा में हथियार उनके पास से बरामद किये गये है तथा उनकी क्या योजना थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement