बरारी : प्रखंड के कुड़िया गांव में अवस्थित पांच एकड़ केला की खेती में एक एकड़ केला की फसल को नष्ट कर डेढ़ लाख की क्षति का मामला बरारी थाना में पहुंचा है. लक्ष्मीपुर निवासी परविंदर सिंह की खेती की जमीन रौनिया पंचायत के कुड़िया गांव में है. किसान परविंदर सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा केला की एक बीघा फसल को लगातार दो दिनों में नष्ट कर दिया
. केला की खेती की फसल नष्ट होने से करीब डेढ़ लाख की राशि का नुकसान हुआ है. ऐसा कई बार किया जा चुका है. किसान परविंदर सिंह ने आवेदन थानाध्यक्ष नरेश कुमार को देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. घटना की खबर मिलते ही बरारी पुलिस ने केला खेत का मुआयना किया. कई राहगीरों व ग्रामीणों से पूछताछ की. वहीं केला की खेती को नुकसान करने पर किसानों के बीच भय व्याप्त है.