Advertisement
छात्रवृत्ति के लिए डिमांड रिपोर्ट की सीडी करें जमा
कटोरिया/चांदन : कटोरिया प्रखंड के बीआरसी व चांदन प्रखंड के सभी सीआरसी में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र–छात्रओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि वितरण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द डिमांड रिपोर्ट की सीडी 24 […]
कटोरिया/चांदन : कटोरिया प्रखंड के बीआरसी व चांदन प्रखंड के सभी सीआरसी में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र–छात्रओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि वितरण के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई.
बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि वे जल्द से जल्द डिमांड रिपोर्ट की सीडी 24 जनवरी तक हर हाल में प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा कर दें. ताकि आगामी फरवरी माह में छात्रवृत्ति राशि वितरण सुनिश्चित की जा सके. उपस्थित शिक्षकों ने बार–बार विभाग द्वारा फॉर्मेट बदले जाने व रिपोर्ट मांगे जाने से होने वाली समस्याओं को भी उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों के समक्ष रखी. कटोरिया प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता बीइओ ने की. मौके पर प्रधानाध्यापक अनंतकांत चौधरी, सर्वजीत कुमार, चंद्रशेखर सिंह, प्रमोद कुमार, निर्मल सिंह, दिवाकर सिंह, आमोद ठाकुर, पुरेंद्र सहाय, चंद्रशेखर दास आदि मौजूद थे.
इधर, चांदन प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय भैरोडीह (भैरोगंज) में सीआरसी स्तर पर आयोजित गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता सीआरसीसी राजेंद्र कुमार दास ने की. मौके पर शिक्षक नीलमुनि किस्कू, राजेंद्र मरांडी, कामदेव यादव, अजीत कुमार प्रसाद, नीरो यादव, सुबोध कुमार दास, प्रेमलता हांसदा, मो सफीक आलम, वीणा कुमारी, सुधीर कुमार सिंह, रूबी कुमारी, मो जमाल उद्यीन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement