25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन को रखें साफ-सुथरा

रेलवे महाप्रबंधक व डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान दिये कई िनर्देश कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक एचके जग्गी ने रनिंग रूम व प्रदर्शनी के लिए डीआरएम बिल्डिंग परिसर में लगायी गयी नैरोगेज का स्टीम इंजन का उद्घाटन किया. रेलवे स्टेशन सहित परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश उन्होंने […]

रेलवे महाप्रबंधक व डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान दिये कई िनर्देश
कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक एचके जग्गी ने रनिंग रूम व प्रदर्शनी के लिए डीआरएम बिल्डिंग परिसर में लगायी गयी नैरोगेज का स्टीम इंजन का उद्घाटन किया. रेलवे स्टेशन सहित परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश उन्होंने दिया.
जीएम श्री जग्गी अपने स्पेशल ट्रेन से अन्य अधिकारियों के साथ लगभग 5 बजे कटिहार पहुंचे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्लेटफार्म संख्या 03 के उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया. जबकि स्टेशन से सीधे जीआरपी चौक पर बने रनिंग रूम का उद्घाटन कराया गया. तदुपरांत डीआरएम कार्यालय स्थित उक्त इंजन का इनोग्रेशन कराया गया.
इस दौरान रनिंग रूम के उद्घाटन के समय जीएम की सुरक्षा में लगी पुलिस द्वारा कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग को रोक दिया गया. जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. उद्घाटन स्थल के सामने दोनों ओर वाहनों का तांता लगा रहा. यह स्थिति तब तक रही, जब तक उद्घाटन कार्यक्रम से जीएम मंडल कार्यालय की ओर नहीं निकले.
इस प्रकार जाम की स्थिति से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. जबकि कार्यक्रम के मद्देनजर किसी प्रकार की प्रशासनिक तैयारी नहीं की गयी थी. जब यह पथ शहर का लाइफ लाइन माना जाता है. इस दौरान रेल कर्मियों में हलचल मची रही. जब तक उक्त दोनों कार्यक्रम संपन्न नहीं हुए. तदुपरांत जीएम श्री जग्गी मंडल कार्यालय के निरीक्षण एवं अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शामिल हो गये.
आजमनगर प्रतििनधि के अनुसार, रेल महाप्रबंधक एसके जग्गी रूटीन निरीक्षण को लेकर स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार को आजमनगर रोड स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उनके संग डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव सहित कई अन्य वरीय रेल अधिकारी साथ थे. निरीक्षण के दौरान रेल महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म संख्या दो पर निर्मित यात्री शेड, शौर शक्ति प्रबंध और प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया. हालांकि शौर शक्ति प्रबंधक का उद्घाटन के दौरान परदा हटाने के क्रम में पूरा बोर्ड ही उनके हाथ में आ गया. इस घटना के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी वाली स्थिति उत्पन्न हो गयी.
इसके बाद रेल महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर में निर्मित आरपीएफ बैरक का भी निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें और स्टेशन को साफ-सुथरा रखें. 15 मिनट के इस निरीक्षण को ले कई प्रतिनिधि मंडल ने आजमनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने संबंधी मांग पत्र भी जीएम को सौंपा.
स्टेशन पर तैनात कर्मियों में स्टेशन अधीक्षक एन टोपनो, एसएस राजदप राम, एसएम जितेंद्र कुमार जयसवाल शामिल थे. जबकि स्थानीय लोगों में दुलाल अधिकारी, अनिल भगत, मो जियाउद्दीन, आशीष दास, शाहबाज आलम, सरोज कुमार, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें