कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरुवार को मद्य निषेद्य अभियान की पटना में शुभारंभ करने तथा उनके निर्देश पर आय कटिहार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी ललन जी ने स्थानीय टाउन हाल में खचाखच भरे लोगों के बीच मद्य निषेद्य अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि मद्य निषेद्य के […]
कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरुवार को मद्य निषेद्य अभियान की पटना में शुभारंभ करने तथा उनके निर्देश पर आय कटिहार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी ललन जी ने स्थानीय टाउन हाल में खचाखच भरे लोगों के बीच मद्य निषेद्य अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि मद्य निषेद्य के लिए प्रवर्तन तंत्र को मजबूत किया जायेगा.
उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से कहा कि नई उत्पाद नीति का लक्ष्य जिले में पूर्ण मद्य निषेद्य चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना है. प्रथम चरण में पहली अप्रैल 2016 से देशी व मसालेदार शराब की अनुज्ञप्ति पर रोक लगेगी. इसके लिए जरूरी है कि पुलिस पदाधिकारी व उत्पाद अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में चौकसी में गुणोत्तर वृद्धि करें.
डीएम ने समाज के सभी तबकों से मद्य निषेध को लागू करने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई गांव पूर्ण रूप से मद्य निषेद्य को हासिल करता है तो उस गांव के वैसे संस्थानों व इकाइयों को सरकार एक लाख रुपये की राशि मुहैया कराने की घोषणा कर चुकी है. कटिहार जिले के बारसोई के खिदिरपुर गांव को नशामुक्त किये जाने की सूचना मिली है.
मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि मद्य निषेध मुहिम में पुलिस अपने दायित्वों का मुस्तैदी से निर्वहन से करेगी. डीडीसी मुकेश पांडेय ने कहा कि जिले में मद्य निषेध अभियान को लागू करने में आम लोगों का सहयोग आवश्यक है. कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने कहा कि मद्य निषेद्य अभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. शिक्षा विभाग हर स्तर पर अभियान में सहयोग करेगी.
नुक्कड़-नाटक के जरिये दिया संदेश: कार्यक्रम के दौरान साक्षरता टीम द्वारा नुक्कड़-नाटक के जरिये शराब से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराया गया. इस अवसर पर उत्पाद अधीक्षक एके मिश्रा, सीएस डॉ श्यामचंद्र झा, डीपीओ (आइसीडीएस) अजीत मंडल, डीपीआरओ अक्षय रंजन, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ राजकुमारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.