18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना शिक्षक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र

हाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिक्कट का बरारी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिक्कट में शिक्षा के नाम पर ग्रामीण ठगे जा रहे हैं. बुधवार को विद्यालय में एक से आठ कक्षा में मात्रा 90 बच्चों को देखा गया. वह भी बिना शिक्षकों के? पठन-पाठन की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. दोपहर एक बजे विद्यालय सूना पड़ जाता […]

हाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिक्कट का

बरारी : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिक्कट में शिक्षा के नाम पर ग्रामीण ठगे जा रहे हैं. बुधवार को विद्यालय में एक से आठ कक्षा में मात्रा 90 बच्चों को देखा गया. वह भी बिना शिक्षकों के? पठन-पाठन की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. दोपहर एक बजे विद्यालय सूना पड़ जाता है. यही नहीं मध्याह्न भोजन जनवरी माह से बंद है. विद्यालय में स्वच्छता का नामोनिशान नहीं है. एक ओर सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सजग दिख रही है.

वहीं शिक्षा विभाग की लापरवाही का परिणाम विद्यालय में गिरती शिक्षा व्यवस्था है. प्रखंड के बरैटा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिक्कट में इन दिनों पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. विद्यालय में नामांकित बच्चे 424 हैं. वहीं कक्षा एक में चार, कक्षा दो में सात, कक्षा तीन में आठ, कक्षा चार में दस, कक्षा पांच में बारह, कक्षा छह में ग्यारह, कक्षा सात में बारह, कक्षा आठ में पंद्रह बच्चे उपस्थित थे. जबकि कई कक्षाओं में शिक्षक नहीं थे. बच्चे हुड़दंग कर रहे थे.

यह विद्यालय जैसा प्रतीत नहीं हो रहा था. विद्यालय में कुल बारह शिक्षक पदस्थापित हैं. जिसमें तीन शिक्षक अनुपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद मेहता से पठन-पाठन, स्वच्छता आदि पर पूछने पर बताया कि बच्चे अभी घर गये हैं. पंजी में 305 बच्चों की उपस्थिति दर्ज है. विद्यालय में बच्चों के द्वारा गंदगी की जाती है.

प्रधानाध्यापक ने बताया कि पांच जनवरी से चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है. बीइओ कुमारी शशिकला से दूरभाष पर पूछने पर बताया कि कार्रवाई की जायेगी. जबकि शिक्षा समिति के एक भी लोग विद्यालय के प्रति सजग नहीं दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें