21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षिका करेंगी आत्मदाह

तीन वर्षों से नहीं मिला है वेतन तंग होकर लिया फैसला जिला प्रशासन में हड़कंप कटिहार : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजमनगर की एक शिक्षिका ने आत्मदाह करने की धमकी दी है. महिला शिक्षिका का आरोप है कि उनकाे महीनों से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण पूरे परिवार का भूखों मरने की […]

तीन वर्षों से नहीं मिला है वेतन

तंग होकर लिया फैसला जिला प्रशासन में हड़कंप
कटिहार : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजमनगर की एक शिक्षिका ने आत्मदाह करने की धमकी दी है. महिला शिक्षिका का आरोप है कि उनकाे महीनों से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण पूरे परिवार का भूखों मरने की नौबत आ पड़ी है. उक्त धमकी भरे पत्र के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. उक्त आशय का खुलासा जिला पदाधिकारी ललन जी द्वारा बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी के नाम विधि-व्यवस्था संधारण के लिए लिखे गये पत्र से हुआ है.
पत्र सूत्रों द्वारा मीडिया को उपलब्ध कराया गया है. पत्र में उल्लेख है कि 26 जनवरी 2016 को समाहरणालय के समक्ष आजमनगर प्रखंड के विशनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका जयलता पांडेय द्वारा कहा गया है कि उनका बकाया भुगतान दिनांक 21 जनवरी 2016 तक नहीं किये जाने की स्थिति में गणतंत्र दिवस के दिन समाहरणालय के समक्ष आत्मदाह करेंगी. जिसके आलोक में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र डीएम कटिहार द्वारा प्रेषित किया गया है. जिसकी प्रतिलिपि एसपी, एसडीओ बारसोई, डीइओ कटिहार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी आजमनगर पूरण साह को भी प्रेषित किया गया है.
उधर शिक्षिका जयलता पांडेय ने बताया कि वर्ष 2013 के फरवरी से वेतन का भुगतान नहीं किये जाने के कारण उनके समक्ष भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जबकि सूत्रों ने बताया है कि वर्ष 2014 में ही आजमनगर बीडीओ को भुगतान करने का आदेश दिये जाने के बावजूद भुगतान उक्त शिक्षिका को वेतन का भुगतान रूका हुआ है. आखिर किन वजहों से भुगतान नहीं हो सका यह जांच का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें