कटिहार : जिले के कदवा प्रखंड में सोमवार को शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा विभिन्न विद्यालयों की औचक निरीक्षण किये जाने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया. विभागीय निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह के नेतृत्व में आठ टीम गठित की गयी. हर टीम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व वरीय अधिकारी को शामिल किया गया. टीम के सभी सदस्यों के साथ डीइओ श्री सिंह कदवा प्रखंड पहुंचे. डीइओ ने वहीं पर हर टीम को अलग अलग दिशा में जाने का निर्देश दिया तथा आवंटित दिशा में पड़ने वाले विद्यालय का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
आठो टीम ने प्रखंड के कु ल 64 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने विद्यालय पहुंचकर निर्धारित 20 बिंदुओं पर जांच किया. साथ ही टीम के सदस्यों ने विभिन्न तरह के अभिलेखों की भी जांच की. टीम के नोडल पदाधिकारी ने मौके पर ही विद्यालय प्रधान व संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा.