29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया भूमिदान, हो रहा सड़क नर्मिाण

ग्रामीणों ने किया भूमिदान, हो रहा सड़क निर्माण फोटो नं. 38 कैप्सन – भूमिदाता संग जनप्रतिनिधि एवं सहायक अभियंताप्रतिनिधि, बारसोईमुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत बनने वाली इमादपुर से रघुनाथपुर मस्जिद चौक तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर लंबी सड़क के बीच गछुआ पुल के पास छह सौ फीट खाते की जमीन को सहायक अभियंता एवं जनप्रतिनिधि […]

ग्रामीणों ने किया भूमिदान, हो रहा सड़क निर्माण फोटो नं. 38 कैप्सन – भूमिदाता संग जनप्रतिनिधि एवं सहायक अभियंताप्रतिनिधि, बारसोईमुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत बनने वाली इमादपुर से रघुनाथपुर मस्जिद चौक तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर लंबी सड़क के बीच गछुआ पुल के पास छह सौ फीट खाते की जमीन को सहायक अभियंता एवं जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के सहयोग से खाताधारी को दान देने के लिए प्रेरित कर दान दिलवाया गया. ज्ञात हो कि उक्त मार्ग होकर एक पगडंडी जाती थीा. जिससे बरसात के दिनों में आना-जाना संभव नहीं था. वहीं उक्त स्थान की भौगोलिक स्थिति काफी जटिल थी. एक तरफ महानंदा नदी बहती है तो दूसरी ओर बांस की झाड़ी थी. सड़क बनना टेढ़ी खीर थी. जिससे गांव वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. परंतु भूमिदाता के भूमिदान देने पर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया. जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. भूमि दाताओं में चैनुद्दीन, मोजिम, इदरिश, यूसुफ, नजाम, आलम, असलम, असीरूद्दीन शामिल हैं. उक्त भूमिदाताओं ने कहा कि हमारे गांव में सड़क के अभाव के कारण घरों से निकलना मुश्किल था. बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालय ले जाने एवं मरीजों को अस्पताल ले जाने में कठिनाई होती थी. उन्होंने कहा कि चुकी इस सड़क के किनारे होकर महानंदा नदी बहती है. इसलिए सड़क की सुरक्षा के लिए गार्ड वाल देना आवश्यक है तथा एक पुल बनाने की मांग की. वहीं स्थानीय प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष मामुन रशीद ने कहा कि उक्त भूमिदाताओं ने सड़क के लिए जमीन दान कर क्षेत्र के विकास के लिए बहुत बड़ा कार्य किया है. वहीं सहायक अभियंता हिमांशु शेखर ने बताया कि उक्त सड़क 20 फीट चौड़ी होगी. इसकी प्राक्कलित राशि चार करोड़ 71 लाख रुपये हैं तथा इसके बनने में दो माह का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि भूमि दाताओं से अनुबंध पत्र पर शपथ पत्र के माध्यम से दान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें