18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालश्रम उन्मूलन व श्रम अधिनियम पर कार्यशाला

बालश्रम उन्मूलन व श्रम अधिनियम पर कार्यशाला फोटो नं. 3 कैप्सन – उद्घाटन करते डीएम, सहायक श्रमायुक्त व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, कटिहारश्रम संसाधन केंद्र डेहरिया के प्रशाल में एक दिवसीय बालश्रम उन्मूलन व विभिन्न श्रम अधिनियमों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम ललन जी, सहायक श्रमायुक्त कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप […]

बालश्रम उन्मूलन व श्रम अधिनियम पर कार्यशाला फोटो नं. 3 कैप्सन – उद्घाटन करते डीएम, सहायक श्रमायुक्त व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, कटिहारश्रम संसाधन केंद्र डेहरिया के प्रशाल में एक दिवसीय बालश्रम उन्मूलन व विभिन्न श्रम अधिनियमों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम ललन जी, सहायक श्रमायुक्त कविता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख राम लखन साह, डंडखोरा प्रमुख सूरज कुमार साह, कदवा के पूर्व प्रमुख रवि साह, अभिलाषा परिवार के राजेश सिंह ने बाल श्रम उन्मूलन पर अपने वक्तव्यों को रखा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रम अधीक्षक प्रशांत राहुल ने कहा कि बाल श्रम एक सामाजिक अपराध है. जिस पर नियंत्रण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक का नियोजन करने वाले पर जुर्माना के साथ-साथ दंड का भी प्रावधान है. वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. कार्यक्रम का संचालन इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने किया. इस मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विक्रम कुमार, बैध सहाबीर उरांव, विमल मालाकार, मुखिया नारायण पासवान, जगरनाथ उरांव, मो यूसुफ, शिवनाथ मंडल, शशिकांत सिंह, पूरण सिंह, मजदूर नेता कृष्णा झा, प्रकाश महतो, रंजन यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें