कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ओटी पाड़ा में गुरुवार की रात डिप्रेशन के शिकार एक युवक ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. परिजन के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कटिहार रेलवे विभाग में पदस्थापित बुकिंग क्लर्क कैलाश यादव के इकलौते पुत्र चंचल कुमार (17) ने डिप्रेशन में आकर बीती रात क्वार्टर संख्या 640 एफ में गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. पिता ड्यूटी व बहनें अपनी मां के साथ मकर संक्रांति को लेकर बाजार खरीदारी करने गयी थी. इस बीच चंचल ने अपने कमरे में गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. मां व बहनें जब बाजार से लौटी, तो देखा कि उसका भाई छत से लटक रहा था.
शोर कर लोगों को बुलाया और चंचल को नीचे उतार कर जान बचाने को लेकर रेलवे अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सक ने चंचल को मृत घोषित कर दिया. बताते चलें कि चंचल बीते सप्ताह पूर्व झारखंड के बोकारो से छुट्टी में आया था. वह बोकारो में इंटर की पढ़ाई करता था. चंचल के आत्महत्या करने से उसके घर पर मातम छा गया है. मां के आंसू थम नहीं रहे हैं. बहनें अपने भाई के शव को दाह-संस्कार के लिए जाने नहीं दे रहीं थी.