कटिहार : कटिहार जिला के हाइस्कूल पाड़ा की एक लड़की का फेसबुक के माध्यम से झारखंड के अजीत कुमार से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाकर लड़की घर से भाग गयी. घटना बाबत नगर थाना क्षेत्र के हाइस्कूल पाड़ा निवासी पिता ने अपने पुत्री के अपहरण को लेकर नगर थाना में बीते रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराया था.
पुलिस ने मामले में अनुसंधान कर आरोपी पर दबिश डाला तो अपहृता युवती व आरोपी युवक न्यायालय में विवाह रचाकर नगर थाना पहुंच गया. अपने बयान में अपहृत युवती ने बताया कि वह बालिग हैं और एक दूसरे को पसंद करते हैं. अपनी मर्जी से विवाह रचाया है. कोर्ट मैरिज के भी दस्तावेज नगर थाना पुलिस के सुपूर्द किया. नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर अपहृता को 164 बयान के लिए न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में भेज दिया है.