23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग में पांच बाइक बगैर कागजात के पकड़े गये

वाहन चेकिंग में पांच बाइक बगैर कागजात के पकड़े गये प्रतिनिधि, कटिहार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिमेश कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान में तकरीबन 12 मोटरसाइकिल को दस्तावेज, ओवरलोडिंग, ड्राइवर लाइसेंस के कारण पुलिस ने पकड़ा. जिसमें सात वाहन चालक के द्वारा […]

वाहन चेकिंग में पांच बाइक बगैर कागजात के पकड़े गये प्रतिनिधि, कटिहार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिमेश कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान में तकरीबन 12 मोटरसाइकिल को दस्तावेज, ओवरलोडिंग, ड्राइवर लाइसेंस के कारण पुलिस ने पकड़ा. जिसमें सात वाहन चालक के द्वारा कागजात प्रस्तुत किये जाने पर छोड़ दिया गया. वहीं पांच मोटरसाइकि ल को परिवहन कार्यालय के सुपूर्द कर दिया गया. बताते चले कि बीते माह में कटिहार में अपराधियों ने आक्र ांत फैला कर रखा था नित्य दिन अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते आ रहे थे. जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों को रूटीन में वाहन चेकिंग अभियान चलाते रहने का भी आदेश जारी किया है. सनद हो कि मुफस्सिल थाना का यह अहम चौक है जिस होकर कटिहार – पूर्णिया सहित अन्य जिलों व पश्चिम बंगाल भी लोग आवागमन करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें