17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बच्चों का पिता नाबालिग साली को लेकर हुआ फरार, धराया

तीन बच्चों का पिता नाबालिग साली को लेकर हुआ फरार, धराया प्रतिनिधि, बरारीपूर्णिया जिला के बड़हड़ा थाना से भगायी गयी नाबालिग को बरारी थाना पुलिस के सहयोग से ठूठी बलुआ बैशाखा मकई के खेत से बरामद किया गया. महिला पुलिस के साथ बरामद लड़की व लड़का को पूर्णिया पुलिस अपने साथ ले गयी. रिश्ते में […]

तीन बच्चों का पिता नाबालिग साली को लेकर हुआ फरार, धराया प्रतिनिधि, बरारीपूर्णिया जिला के बड़हड़ा थाना से भगायी गयी नाबालिग को बरारी थाना पुलिस के सहयोग से ठूठी बलुआ बैशाखा मकई के खेत से बरामद किया गया. महिला पुलिस के साथ बरामद लड़की व लड़का को पूर्णिया पुलिस अपने साथ ले गयी. रिश्ते में दोनों जीजा-साली हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व पूर्णिया जिला के हरराही गांव निवासी निर्धन महतो थाना बड़हड़ा निवासी की लड़की घर से घास लाने के बहाने गयी, जो घर वापस नहीं आयी. घर के लोग काफी खोजबीन की तो बड़ी बेटी के ससुराल ठूठी बलुआ में लड़की को उसके जीजा संजय महतो के साथ होने की बात पर लड़की के पिता परिजनों के साथ अपने दामाद के घर पहुंचा. जहां लंबी पंचायत ढाई बजे रात तक चली लेकिन जीजा अपनी साली को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ और लड़की के परिजनों को मारपीट करने लगा. यह देख परिजन बड़हड़ा थाना में संजय महतो पिता मुनीलाल महतो ठूठी बलुआ पूर्वी बारीनगर पर कांड 07/16 अपहरण का मामला दर्ज किया. बड़हड़ा थाना के सअनि रामकेश्वर सिंह महिला पुलिस बल के साथ बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार के नेतृत्व में लड़का संजय महतो (जीजा) व लड़की को पुलिस ने गुप्त सूचना पर बैशाखा गांव मकई खेत से बरामद किया. जीजा व साली ने बताया कि कुरसेला के मंदिर में शादी की है. लड़की के पिता ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी संजय महतो से की है, उसे तीन बच्चे हैं. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूर्णिया ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें