Advertisement
लापता युवक की हत्या कर शव फेंका
फलका : फलका थाना क्षेत्र के शालेहपुर उत्तर टोला निवासी खंतर यादव का मंझला पुत्र विपिन यादव (23) का क्षत-विक्षत शव बोरा में बंद लतराहा पुल के पास शुक्रवार की शाम पुलिस ने बरामद किया है. कयास लगाया जा रहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा उनका हत्या कर बोरा में करके शव को फेंक दिया […]
फलका : फलका थाना क्षेत्र के शालेहपुर उत्तर टोला निवासी खंतर यादव का मंझला पुत्र विपिन यादव (23) का क्षत-विक्षत शव बोरा में बंद लतराहा पुल के पास शुक्रवार की शाम पुलिस ने बरामद किया है. कयास लगाया जा रहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा उनका हत्या कर बोरा में करके शव को फेंक दिया है.
शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया. लोग शव को देखने के लिए जमा हो गये. सूचना पाते ही फलका थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. फोन करते हुए निकला था घर से बाहर मृतक के छोटे भाई विकास कुमार ने बताया कि 13 दिन पूर्व मेरा बड़ा भाई गायब हो गया था.
रविवार की रात मेरा भाई विपिन कुमार शाम आठ बजे खाना खाकर फोन पर बात करते हुए घर से बाहर गया था. परंतु वह रात भर घर नहीं लौटा. सुबह हमलोगों ने खेत-खलिहान में ढूंढ़ा, कहीं पता नहीं चला. दूसरे दिन भाई ने फोन किया कि हम मक्का खेत में हैं. आपलोग चिंता मत कीजिये. परंतु उसी दिन से मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. फिर हमलोगों ने परिवार व संबंधियों के यहां ढूंढ़ा परंतु उसका पता नहीं चला.
फलका थाना में दर्ज कराया गया था सनहा
फलका थाना में हमलोगों ने एक सनहा दर्ज कराया था. शुक्रवार को उनका शव बोरा में करके लतराहा पुल के पास फेंका हुआ मिला. शाम को भैंसवारों ने जब शव को देखा तो गांव में हल्ला किया.
फिर जाकर लोगों ने पुलिस को खबर दी. मृतक की शादी अभी नहीं हुई थी. मृतक दुबई में काम करता था तथा दशहरा के मौके पर वह घर आया था. मृतक के तीन भाई व चार बहन हैं. मां फुंसी देवी, दादी हकरी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पिता खंतर यादव, छोटा भाई विकास रो-रो कर पागलों की तरह कर रहा है. फलका पुलिस ने बताया कि इस मामले की गुत्थी जल्द ही सुलझा लिया जायेगा. दोषी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement