Advertisement
हर हाल में विधि व्यवस्था दुरुस्त हो: आइजी
-आइजी ने की एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक, जारी किये कई निर्देश कटिहार : दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित जैन ने कटिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर शुक्रवार को एसपी सहित जिले के पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में जिले में लॉ एंड ऑर्डर स्थापित करने के लिए एसपी […]
-आइजी ने की एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक, जारी किये कई निर्देश
कटिहार : दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित जैन ने कटिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर शुक्रवार को एसपी सहित जिले के पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में जिले में लॉ एंड ऑर्डर स्थापित करने के लिए एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.
आइजी ने बीते माह पूर्व जिले में हुई आपराधिक घटना पर भी पुलिस पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी कि हर हाल में जिले में विधि व्यवस्था दुरुस्त हो. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था होनी चाहिए. बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जिले में वाहनों की चेकिंग अभियान बदस्तूर जारी रहे.
पुलिस दिवा गश्ती व रात्री गश्ती को भी चुस्ती के साथ करे. पुलिस पदाधिकारी अपने कार्यो का निर्वहन ईमानदारी व कर्तव्य के साथ करें. थाना में पहुंचने वाले लोगों के साथ नम्रता पूर्वक बात कर उनकी शिकायत को सुने तथा शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करे. श्री जैन ने कहा कि उन्हें हर हाल में यह नहीं सुनने को मिलनी चाहिए कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. साथ ही आईजी ने कहा कि पूरे जिले में एक टीम भावना से काम की जाये अन्यथा यूं ही अपराध बढ़ते रहेगा और पुलिस की छवी धुमिल होती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement