बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के बारीनगर बगीचा टोला में बाल्टी में रखे पानी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना के बाबत परिजन बालक के जीवित होने की आशा लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि गोगो चौधरी सहित कई विस्थापित परिवार बगीचा टोला में रहते हैं. विस्थापित परिवार पानी अपने अपने घर में एकत्र कर रखते हैं.
गुरुवार को सभी घर के बाहर थे गोगो चौधरी का डेढ़ वर्ष का बच्चा आंगन में खेल रहा था उसी क्रम में वह बाल्टी के करीब गया और पानी से खेलते खेलते उसमें उलट गया. पानी में डूबने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया. जब पिता गोगो चौधरी सहित मां घर आया तो देखा कि उसका पुत्र बाल्टी में सर के बल उल्टा गिड़ा पड़ा है. उसे लेकर अविलंब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां चिकित्सक यू के सिन्हा व बिनोद राम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत से माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा है.