प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र के रोशना उप डाकघर में सहायक डाक अधीक्षक ने बुधवार को कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन किया. क्षेत्र के भारतीय डाक विभाग के रोशना उप डाकघर में सहायक डाक अधीक्षक एके गांधी के द्वारा फीता काट कर कोर बैंकिंग के माध्यम से देश के कोने-कोने का जमा व निकासी राशि का लाभ ग्राहक उठा सकेंगे.
इस मौके पर प्रधान डाकपाल अनिल कुमार सिन्हा, पोस्ट मास्टर अनिल कुमार सिंह, राजेश कुमार मेहता, विक्रमादित्य सिंह, गणमान्य गजाधारी चौधरी, संतोष कुमार साह, बैजनाथ चौधरी, प्रभु गोस्वामी, मो वकील अक्षयवर शर्मा, सुनील साह, मनोज कुमार साह, परमानंद ठाकुर, कविता साह, पूनम देवी, अमित साह, डाकपाल, सुबोध कुमार, चंदन कुमार मंडल, कन्हाई साह के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.