अमदाबाद : प्रखंड के बैरिया पंचायत की मुख्य सड़क काफी जर्जर हो गया है. इस सड़क से पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है. सड़क सीधा अमदाबाद-मनिहारी को जोड़ता है. ज्ञात हो कि बैरिया पंचायत में 15 वार्ड है. इस पंचायत में करीब छह हजार से अधिक से अधिक बताया जा रहा है. यह पंचायत बाढ़-बरसात के दिनों में बाढ़ एवं बारिश के पानी से चारों तरफ से घिर जाता है. इस पंचायत के अधिकांश वार्ड एवं गांव में बरसात के दिनों में चलने लायक एक भी सड़कें नहीं रह जाती है.
यह पंचायत प्रखंड के महज 6 से 7 किलोमीटर है लेकिन पंचायत तक पहुंचने के लिए महानंदा बांध होकर काफी दूरी तय करनी पड़ती है. यहां पर बहुत पहले कलभर्ट पुलिया बना था, जो वर्तमान समय में इस होकर आवागमन करना खतरनाक साबित हो सकता है. इस कलभर्ट में जगह-जगह से टूट गया है. राजिक परवाना, जावेद अख्तर, मसौवर आलम, पप्पू कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर काफी दिन पहले कलभर्ट पुलिया का निर्माण हुआ था. इस कलभर्ट पुलिया को पुन: बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं हुआ है.