21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में भूकंप के झटके से सहमे लोग

कटिहार में भूकंप के झटके से सहमे लोग प्रतिनिधि, कटिहार ठंड की रात. गहरी नींद में महिलाएं, पुरुष व बच्चे कंबल व रजाई के भीतर अपने-अपने घरों में सो रहे थे. अचानक दरवाजा खड़खड़ाने की आवाज. महीनों से बंद पंखा डोलने लगा. सड़कों से आवाजें आने लगी. लोग हड़बड़ा कर उठे. सड़कों की ओर दौड़े, […]

कटिहार में भूकंप के झटके से सहमे लोग प्रतिनिधि, कटिहार ठंड की रात. गहरी नींद में महिलाएं, पुरुष व बच्चे कंबल व रजाई के भीतर अपने-अपने घरों में सो रहे थे. अचानक दरवाजा खड़खड़ाने की आवाज. महीनों से बंद पंखा डोलने लगा. सड़कों से आवाजें आने लगी. लोग हड़बड़ा कर उठे. सड़कों की ओर दौड़े, तब समझ में आया की भूकंप के झटके ने उनकी नींद खराब कर दी. जी हां! सोमवार की अहले सुबह भूकंप के झटके के बाद कुछ इसी तरह की दृश्य सामने आया. अहले सुबह 4.36 बजे भूकंप के झटके ने एक बार फिर लोगों के भीतर दहशत पैदा कर दी. यूं तो यह समय गहरी नींद की होती है. लोग गहरी नींद में थे, तभी भूकंप-भूकंप चिखने की आवाज ने लोगों की नींद तोड़ दी. लोग बदहवास की तरह घर से बाहर निकले. पहले आंगन में पहुंचे, फिर सड़कों पर आकर स्थिर हुए. हालांकि कुहासा इतनी थी कि सड़कों पर लोग एक-दूसरे को देख नहीं पा रहे थे. सिर्फ आपस में एक-दूसरे के साथ चर्चा करते सुन रहे थे. भूकंप से सहमे लोग करीब एक घंटे तक आंगन, सड़क व खेत-खलिहान में घूमते नजर आये. लोगों की माने तो अब तक तीन बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. शहर के शिव मंदिर चौक निवासी देवव्रत दास ने कहा कि लोगों की चीख सुन कर वह बाहर निकले, तभी उन्हें पता चला कि भूकंप का झटका आ चुका है. डंडखोरा के रूकमनी देवी, कमलेश कुमार आदि ने भी कहा कि भूकंप के झटके वे दो बार महसूस किये. परिवार के अन्य सदस्यों को जगा कर बाहर किये. भूकंप के झटकों से ‘रजाई सुख’ छोड़ घर से बाहर निकले लोग——————————प्रतिनिधि, आबादपुर, सोमवार को तड़के सुबह साढ़े चार बजे करीब कुल दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटकों से बारसोई प्रखंड के आबादपुर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रवासी सहमे नजर आये. कड़ाके की ठंड में ‘रजाई सुख’ छोड़ कर कई जगहों पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. हालांकि भूकंप से किसी विशेष क्षति के होने की कोई खबर नहीं है. परंतु भूकंप के झटकों ने तड़के सुबह लोगों को ईश्वर का नाम याद करने को अवश्य मजबूर कर दिया. भूकंप के झटके———–क्षेत्र में सोमवार के अहले सुबह 4.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के एहसास पर लोग घरों से बाहर निकल आये. घबराहट में लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. ठंड और कुहासा प्रकोप से घरों से बाहर निकलने वालों को परेशानियां उठानी पड़ी. भूकंप के झटके से क्षेत्र में कही से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें