27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित परिवारों को नहीं मिला कंबल, जताया आक्रोश

महादलित परिवारों को नहीं मिला कंबल, जताया आक्रोश फोटो नं. 36 कैप्सन-आक्रोश जताते ग्रामीण प्रतिनिधि, प्राणपुर, प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में सोमवार को कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान कई महादलित परिवार को कंबल नहीं मिल सका. जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. महादलित परिवार के नि:शक्त छविलाल ऋषि, तेज नारायण तुरी, डोमन, गोविंद […]

महादलित परिवारों को नहीं मिला कंबल, जताया आक्रोश फोटो नं. 36 कैप्सन-आक्रोश जताते ग्रामीण प्रतिनिधि, प्राणपुर, प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में सोमवार को कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान कई महादलित परिवार को कंबल नहीं मिल सका. जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. महादलित परिवार के नि:शक्त छविलाल ऋषि, तेज नारायण तुरी, डोमन, गोविंद ऋषि, युगल ऋषि, तील्लू ऋषि, गुटर ऋषि, सुदाम ऋषि, अगहनु ऋषि, मिल्लू ऋषि, देवकी देवी, मो रामेश्वरी, रेखा देवी, गोलकी देवी, फूलो देवी, गर्भू ऋषि, नरेश ऋषि, लोबिन ऋषि एवं संजय ऋषि सभी साकिन चौमुखा ने बताया कि हम सभी महादलित परिवार से आते हैं. सभी भूमिहीन हैं और गरीबी रेखा के नीचे आते हैं. गरीबी होने के कारण दो वक्त की रोटी जुटाने में परेशानी होती है. उस पर घर एवं वस्त्र का बोझ हमेशा बना रहता है. इसकी जांच कोई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी नहीं करते हैं. जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के द्वारा आर्थिक स्थिति से मजबूत वाले ग्रामीण के बीच कंबल वितरण सोमवार को किया गया. हम दर्जनों भूमिहीन महादलित गरीबी रेखा के अंतर्गत रहने वाले ग्रामीणों को कंबल नहीं दिया गया. वहीं बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि कुल 35 कंबल का वितरण प्रखंड के 12 पंचायत में किया गया. आशा है जिला से और कंबल आवंटित होगा. वहीं महादलित परिवार ने जांच कर कंबल वितरण करवाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें