सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बालक की मौत फोटो नं. 35 कैप्सन-रोते बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, समेली प्रखंड के समेली शिव मंदिर चौक राष्ट्रीय राज्यमार्ग-31 पर अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए पीएचसी समेली में भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जूट गयी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे प्रखंड के खैरा पंचायत के विष्णुचक निवासी राय बहादुर दास की पत्नी शोभा देवी व छह वर्षीय पुत्र एसपी कुमार गेड़ाबाड़ी जाने के लिए घर से निकले थे. इसी क्रम में शिव मंदिर चौक पर सड़क पार करने के दरम्यान गेड़ाबाड़ी की ओर से आ रहे, अज्ञात मारूति कार ने बालक को जोरदार तरीके से टक्कर मार दिया. प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि धक्के के बाद बालक मारूति के साथ कुछ दूर घसीटता चला गया. घटना के बाद आसपास के लोगों सहित बालक की मां ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली लाया. जहां डॉक्टर धुरंधर सिंह के द्वारा इलाज किया जा रहा था. गंभीर चोट व जख्म होने के कारण इलाज के दौरान ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला थाना के सअनि वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र त्रिपाठी, अंचलाधिकारी पंकज कुमार पहुंचे. वहीं कुरसेला पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली. मृतक एसपी कुमार तीन भाई में सबसे छोटा था. इस घटना से बालक की मां शोभा देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की मांग जिला प्रशासन से की है.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बालक की मौत
सड़क दुर्घटना में छह वर्षीय बालक की मौत फोटो नं. 35 कैप्सन-रोते बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, समेली प्रखंड के समेली शिव मंदिर चौक राष्ट्रीय राज्यमार्ग-31 पर अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए पीएचसी समेली में भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement