29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी उत्पादन का हब बन रहा कटिहार

सब्जी उत्पादन का हब बन रहा कटिहार प्रोत्साहन मिलने पर और विकसित हो सकते हैं किसान फोटो नं. 1 कैप्सन-सब्जी की खेती में लगे किसान. प्रतिनिधि, कटिहार विभिन्न प्रकार की सब्जियों के उत्पादन में कटिहार हब बनता जा रहा है. यहां की सब्जी सिर्फ कटिहार की मंडियों में नहीं बल्कि सीमांचल के पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज […]

सब्जी उत्पादन का हब बन रहा कटिहार प्रोत्साहन मिलने पर और विकसित हो सकते हैं किसान फोटो नं. 1 कैप्सन-सब्जी की खेती में लगे किसान. प्रतिनिधि, कटिहार विभिन्न प्रकार की सब्जियों के उत्पादन में कटिहार हब बनता जा रहा है. यहां की सब्जी सिर्फ कटिहार की मंडियों में नहीं बल्कि सीमांचल के पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज समेत पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, रायगंज और मालदा भी पहुंच रहे हैं. बताते चलें कि जिला मुख्यालय से सटे सदर प्रखंड के हफलागंज, सिरनियां पूर्व के जाफरगंज, उदामारेखा, मनसाही प्रखंड के छोटी बथना, बड़ी बथना, चितौरिया, बरारी प्रखंड के शंकरपुर, दुर्गापुर, कोढ़ा प्रखंड के कोलासी, रानीघाट इत्यादि जगहों पर व्यापक पैमाने पर सब्जी की खेती होती है. जो जिले समेत बाहर भी भेजे जाते हैं. इसका मुख्य उदाहरण है कि जिले की सबसे बड़ी मंडी न्यू मार्केट में चार बजे सुबह से सब्जी लेने वाले व्यवसायियों की भीड़ जम जाती है. वहीं अन्य मंडी में चालीसा हाट, डेहरिया हाट, चौधरी मुहल्ला हाट, नगरपालिका हाट में भी सब्जी व्यवसायियों की भीड़ लगी रहती है. जिले को छोड़ कर अगर सब्जी की खरीदारी आप करेंगे तो आपको समझ में आयेगा कि कटिहार सब्जी मंडी क्यों सस्ता है. अगर इस क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहन मिले तो हम सब्जी के मामले में देश भर में अपना परचम लहरा सकते हैं. किन-किन सब्जियों की होती है खेतीवैसे तो हर मौसमी सब्जी की खेती होती है, लेकिन शीतकालीन मौसम की बात करें तो फूल गोभी, बंधा गोभी, टमाटर, आलू, बैगन, सीम, मटर, मुली की व्यापक पैमाने पर खेती की जा रही है. क्या कहते हैं किसानकिसान बबलू चौधरी, रामप्रीत चौधरी, मो युसुफ, मो खैरूल, शमीम अख्तर, मो बाबर ने बताया कि सब्जी उपजाने में अच्छा लगता है. कम समय में उत्पादन भी होता है और बाजार में भी सही दाम मिल जाते हैं. कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारीजिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार वाजपेयी ने बताया कि सब्जी उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए विभाग की ओर से जो भी निर्देश दिया जा रहा है. उसको धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत हैं. यही कारण है कि सब्जी के उत्पादन में कटिहार हब बन रहा है. सब्जी उत्पादन को और विकसित करने के लिए व्यापक कदम उठाये जा रहे हैं ताकि कटिहार के सब्जी का स्वाद राज्य ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष भी चख सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें