बगैर पुस्तक के कैसे मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा फोटो नं. 1 कैप्सन-सेमिनार में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहार नियमित अनुश्रवण व मूल्यांकन के अभाव में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा दम तोड़ रही है. यह स्थिति कटिहार जिला सहित राज्य भर की है. उक्त बातें बिहार लोक अधिकार मंच कटिहार द्वारा शहर के दुर्गास्थान के समीप समता ग्रामीण विकास के सभागार में कटिहार जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-एक चुनौती विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य व अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ आरएन मंडल ने कही. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा के प्रति सरकार की नियत ठीक नहीं है. उन्होंने कटिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एक रोडमैप तैयार करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि डीइओ व डीएम के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी कटिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया जाना चाहिए. सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक नेता रामलगन सिंह ने कहा कि सामूहिक पहल से बेहतर तालीम दी जा सकती है. कई वक्ताओं ने कहा कि दिसंबर बीत गया है. लेकिन अभी भी लाखों बच्चों को पाठ्य-पुस्तक नहीं मिली है. विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी है. ढाई सौ से अधिक विद्यालय झोपड़ी में चल रहे हैं. ऐसी व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात ही बेमानी लगती है. वक्ताओं ने कहा कि जबतक विभाग द्वारा निविदा के माध्यम से पुस्तक की आपूर्ति होगी, तब समय ही बीत जायेगा. सरकार नियंत्रित दर पर पाठ्य पुस्तक बाजार में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे तथा पाठ्य-पुस्तक की राशि को छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में भेज दे. इससे सत्र प्रारंभ होने के साथ ही बच्चों को पाठ्य-पुस्तक मिल जायेगा. वक्ताओं ने कई तरह के सुझाव भी दिये. मौके पर मंच के जिला संयोजक मंसूर आलम ने विषय प्रवेश कराया. जबकि मंच के क्षेत्रीय समन्वयक अनिरुद्ध, श्रमिक नेता दयानंद सिंह, शिक्षक नेता मुमताज अहमद, अधिवक्ता रघुनाथ यादव, विजय झा, मनोज साह, मनोज राय, सितारा के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश सिंह, प्रभात मिश्रा, राजाराम महतो, जयनंदन मंडल, शोधार्थी गंगा सागर दीनबंधू, नारायण विश्वास, श्रवण संन्यासी, वरिष्ठ नेता मनोज राय, गौतम बारी, हेमचंद्र सिंह, मीना कुमारी, सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार, रंजीत विश्वास, मदन केशरी आदि वक्ताओं ने विचार प्रकट किये. अध्यक्षता रामलगन सिंह ने की.
BREAKING NEWS
बगैर पुस्तक के कैसे मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शक्षिा
बगैर पुस्तक के कैसे मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा फोटो नं. 1 कैप्सन-सेमिनार में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहार नियमित अनुश्रवण व मूल्यांकन के अभाव में बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा दम तोड़ रही है. यह स्थिति कटिहार जिला सहित राज्य भर की है. उक्त बातें बिहार लोक अधिकार मंच कटिहार द्वारा शहर के दुर्गास्थान के समीप समता ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement