23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू घोंप कर दंपती की हत्या

चाकू घोंप कर दंपती की हत्यापुत्र को किया जख्मी, विरोध में सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो संख्या-30,31 कैप्सन-घर के बाहर जुटी भीड़ एवं घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज.प्रतिनिधि, बलरामपुरबलरामपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धूम टोला गांव में सोमवार की देर रात परिजनों ने ही पति-पत्नी की चाकू घोंप […]

चाकू घोंप कर दंपती की हत्यापुत्र को किया जख्मी, विरोध में सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन फोटो संख्या-30,31 कैप्सन-घर के बाहर जुटी भीड़ एवं घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज.प्रतिनिधि, बलरामपुरबलरामपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के धूम टोला गांव में सोमवार की देर रात परिजनों ने ही पति-पत्नी की चाकू घोंप कर हत्या दी और पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बारसोई अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह तेलता-बलरामपुर पथ को तीन घंटे तक जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ एवं पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह जाम को समाप्त करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थेबैन दास (45), पत्नी सिलोता देवी (35) की देर रात को घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक थेबैन दास की दो पत्नी थी. दूसरी पत्नी गीता देवी के चचेरे भाई सोमवार की शाम यहां पहुंचे थे. रात में खाना खाने के बाद मृतक के साथ घर के बरामदे में सोया था. देर रात करीब दो बजे थेबैन दास की पहले चाकू से मार कर हत्या कर दिया. इसके बाद दूसरे कमरे में सोयी पत्नी सिलोता देवी की भी चाकू घोंप कर हत्या कर दी. चाकू घोंपने के दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहा पुत्र दीपक कुमार बाहर निकला तो उसकी भी हत्या करने की नीयत से हत्यारे ने चाकू से वार किया लेकिन वह घायल होकर भी भाग कर छिप गया. घटना को अंजाम देकर हत्यारा फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद, तेलता-बारसोई थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. इधर हत्या की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने तेलता-बलरामपुर पथ करीब तीन घंटे तक जाम कर हत्यारा के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इस दौरान आक्रोशितों ने पुलिस के विरोध में भी जम कर नारेबाजी की. एसडीपीओ के प्रयास से लोगों को आश्वासन दिये जाने के बाद लोग जाम हटाने पर राजी हुए. घायल पुत्र के फर्द बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा गया एवं मामले की जांच व हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी बाइक छोड़कर हुए फरार दंपती की हत्या सुनियोजित ढंग की गयी है. दूसरी पत्नी के दो चचेरे भाई सोमवार की शाम बाइक से उनके घर पहुंचे. रात हो जाने का बहाना बना कर दोनों वहीं रुक गये. अपराधियों की मंशा थी कि पूरे परिवार का सफाया कर दिया जाये. लेकिन पुत्र दीपक कुमार की जान किसी तरह बच गयी, लेकिन दंपती की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद अपराधी हड़बड़ाहट में अपने साथ लाये मोटरसाइकिल को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गये, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पांच के खिलाफ प्राथमिकी इस मामले में घर के बचे एक सदस्य पुत्र दीपक कुमार के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बलरामपुर थाना में कांड संख्या 140/15 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें