आजमनगर : सालमारी-बारसोई के बीच हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमनगर थाना क्षेत्र के निमौल निवासी मो एजाज अपनी पत्नी निखत खातून का इलाज कराने सरहज के साथ अपने मोटरसाइकिल से बारसोई जा रहा था. उसी क्रम में रास्ते में उनका मोटरसाइकिल पंचर हो गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और मोटरसाइकिल पर सवार एजाज उसकी पत्नी व सरहज गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सालमारी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां सरहज सीफत खातून को देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही एजाज एवं निखत का इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है. खबर लिखे जाने तक इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं थी. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की पड़ताल के लिए पुलिस को मौके पर भेजा जायेगा.