अलविदा वर्ष 2015: दो दर्जन से अधिक विवाहिता की हुई हत्या, कई मामलों के कारण जिला रहा सुर्खियों में नीरज, कटिहारवर्ष 2015 अब अलविदा होने को है. इस वर्ष जिले में महिलाओं के साथ जुड़े अपराधों में वृद्धि देखी गयी. विवाहिता का दहेज उत्पीड़न, प्रताडि़त कर घर से निकालने, हत्या कर देने, सहित अन्य घटनाओं ने जिलावासियों के हृदय को झकझोर दिया. वहीं दुष्कर्म की घटनाओं ने जिले को शर्मसार कर दिया व लोगों को उद्वेलित कर दिया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कटिहार को दी थी रेप जोन की संज्ञा ——————————-जिले में दुष्कर्म की वारदात की बात की जाये तो इस संदर्भ में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कटिहार को रेप जोन की संज्ञा दी थी. बताते चले कि जिले में दुष्कर्म सहित, यौन शोषण, दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या की वारदातों के कारण जिला बदनाम रहा व जिलावासी शर्मसार रहे. बारसोई अनुमंडल में सर्वाधिक मामले कटिहार के बारसोई अनुमंडल मे यौन शोषण के सबसे अधिक मामले सामने आये. अनुमंडल के थानों में भी लूट,हत्या से जुड़े कम व यौन शोषण, दहेज उत्पीड़न सहित दुष्कर्म के मामले अधिक दर्ज हुए.वार्ड सदस्य ने महादलित परिवार की महिला के साथ किया था दुष्कर्म: नववर्ष के आगमन को लेकर जहां लोग एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देने में थे उसी दिन ही कोढ़ा थाना क्षेत्र के तीनपरिया गांव में एक महादलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. वार्ड सदस्य प्रकाश रविदास ने चार अन्य के साथ इंदिरा आवास की राशि देने के बहाने पीडि़त महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इतना ही नहीं आरोपियों ने इस संगीन जुर्म के बदले पंचायत लगाकर पीड़िता को घटना के बदले 41 हजार रुपया देने की बात कही थी और जब राशि देने का समय आया तो आरोपी पक्ष ने 3 जनवरी को घर में सो रहे उसके पुत्र को आग के हवाले कर दिया था. घटना में वार्ड सदस्य सहित पांच को नामजद किया गया था. हत्या कर दफना दिया था पत्नी का शव: बरारी थाना क्षेत्र के सिक्कट पंचायत में नूर आलम उर्फ पप्पू ने अपनी पत्नी अंगूरा की दहेज के लिए हत्या कर उसके शव को दफना दिया था. सूचना मिलने पर परिजन ने स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में अंगूरा का शव दंडाधिकारी के नेतृत्व में कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. घरवालों के विरुद्ध प्रेम प्रसंग में विवाह रचाना पड़ा था महंगा—————————अमदाबाद थाना क्षेत्र के बेरिया पंचायत के नबाबी टोला में घरवालों के विरुद्ध जाकर पूनम ने प्रेम प्रसंग में विवाह रचायी थी. शादी को लेकर युवतियों में खास उत्साह रहता है. लेकिन पूनम की उत्साह महज ढ़ाई से तीन माह ही रही. पूनम के पति खुशनसीब व उसके घर वालों ने उसे घर में बंद कर जिंदा ही जला दिया. पश्चिम बंगाल की नाबालिग से गैंगरेप, शहर जाम, तोड़-फोड़——————————पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर थाना करण दिग्घी निवासी 16 वर्षीय युवती मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफला मठ में आयी थी. देर शाम साइकिल से हफलागंज से मठ जाने के क्रम में उसे दो अज्ञात युवकों ने अपहरण कर सुनसान इलाके में ले गये और उसके साथ नौ युवकों ने गैंगरेप कर मरनासन्न छोड़कर उसे फरार हो गये थे. घटना को लेकर पुलिस की काफी फजियत हुई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड,पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से दस हजार से भी अधिक लोगों ने पैदल मार्च निकाला था और समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन तोड़ फोड़ भी की थी. डायन मामले में पीडि़ता को बचाने में पुलिस पर हमला, सर्विस रिवाल्वर भी लूटा था—————————–हसनगंज थाना क्षेत्र के बवैया गांव में डायन कहकर चंदा देवी को प्रताडि़त किया जा रहा था. हसनगंज थानाध्यक्ष चितरंजन यादव को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचा तो विपक्षियों ने उस पर हमला बोलकर उसके सर्विस रिवाल्वर को भी लूट लिया था. जिसमें थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस मामले में पुलिस को काफी मशक्कत करने पड़ी. तदोपरांत सर्विस रिवाल्वर बरामद हो सकी थी. इसके अलावे रौतारा थाना क्षेत्र के बहरखाल पंचायत के सरपंच टोला में 15 फरवरी को श्याम लाल ऋषि, पत्नी उर्मिला व पुत्री केतकी को डायन कहकर प्रताडि़त कर मल-मूत्र पिलाकर गांव से निकाला. प्राणपुर थाना क्षेत्र के सहजा में पुतोह ननकी देवी, सास फुल कुमारी देवी, बहन जुलिया देवी को डायन बताकर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीन बच्ची की मौत 14 अगस्त———————फलका थाना क्षेत्र के शालेहपुरके उत्तर टोला गांव के लतहारा धार में नहाने के क्रम में गुलशन आरा दिलशान व रईसा की मौत हो गयी थी. इस घटना से क्षेत्र सहित जिले में मातमी सन्नाटा पसर गया. बच्चों के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी थी सभी के मुंह से बस आह निकल रही थी और आंसू के अरवल धारा बह रही थी. यह घटना भी काफी चर्चा में रहा था. जिले में घटित दुष्कर्म की प्रमुख घटनाएं—————————–14 जनवरी को फलका में चार वर्षीय बच्ची के साथ नाबालिग युवक ने किया था दुष्कर्म, लोगों ने की थी सड़क जाम 1 फरवरी फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत के कबलसिया गांव में 14 वर्षीया नाबालिग के साथ बिहारी मंडल ने किया था दुष्कर्म 2 मार्च बरारी थाना क्षेत्र के शिशिया देबरा गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी महबूब हुसैन उर्फ गुडडू गिरफ्तार 11 अप्रैल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौशाला में 11 वर्षीय बच्ची के साथ आरोपी रतन महतो ने किया दुष्कर्म 28 अप्रैल नगर थाना क्षेत्र के फसिया टोला में 10 वर्षीय नाबालिग गुंगी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गणेशी मंडल गिरफ्तार 4 मई नगर थाना क्षेत्र के ढलाई घर में आरोपी अशोक राम ने पड़ोस के नाबालिग को बंधक बनाकर तीन दिनों तक करता रहा दुष्कर्म 22 जून तेलता ओपी क्षेत्र में 36 वर्षीया विवाहिता के साथ दुष्कर्म आरोपी सनवर के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी थी दर्ज.24 जुलाई आजमनगर की महिला चिकित्सक ने शाररिक शोषण को लेकर परिवाद दायर कराया. आरोपी ने बंधक बनाकर वैजू रहमान ने की थी, उसके साथ दुष्कर्म. 21 अगस्त बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर पंचायत के मल्लाह टोली में धीरेंद्र शर्मा ने छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. 25 सितंबर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज में आदिवासी युवती से नौ युवकों ने किया गैंगरेप. महिला की हत्या की प्रमुख घटनाएं—————————6 जनवरी बलरामपुर थाना क्षेत्र के शियालपाड़ा में मरौनी देवी की गला दबाकर पीटक र हत्या19 जनवरी कदवा थाना क्षेत्र के चौकी मोहना चांदपुर में संगीता देवी की दहेज उत्पीड़न में हत्या 31 जनवरी कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी ओपी अंतर्गत आदिवासी टोला के समीप बांसवाड़ी से महिला का शव बरामद24 जनवरी कोढ़ा थाना क्षेत्र के डिवाडीह गांव के समीप 27 वर्षीय महिला का शव बरामद 11 फरवरी नगर थाना क्षेत्र के एक नंबर कॉलोनी में प्रेम प्रसंग में विवाह रचायी रीना की हत्या 26 मार्च बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी के मिल टोला में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या 17 अप्रैल कुरसेला थाना क्षेत्र के गोरेलाल मंडल की पत्नी देवी खुशबू देवी की हत्या 22 जून बरारी थाना क्षेत्र के सिक्कट पंचायत निवासी नूर आलम उर्फ पप्पू ने दहेज उत्पीड़न को लेकर अपनी पत्नी अंगूरा की हत्या 17 जुलाई आबादपुर थाना क्षेत्र के जतारकोल गांव में गर्भवती मंजुमा की पीट-पीट कर हत्या 26 अगस्त अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के नवाबी टोला में पत्नी पूनम खातून की जलाकर की हत्या 23 सितंबर डंडखोरा थाना क्षेत्र के नवादा रायपुर में जहर खिलाकर पत्नी संगीता की हत्या 9 अक्टूबर कोढ़ा थाना क्षेत्र के धीमनगर में विवाहिता सीमा देवी को जहर देकर की हत्या 7 नवंबर फलका थाना क्षेत्र के शालेहपुर में जीनत प्रवीण को पति तबरेज व ससुराल वालों ने घर में बंद कर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी.
BREAKING NEWS
अलविदा वर्ष 2015: दो दर्जन से अधिक विवाहिता की हुई हत्या, कई मामलों के कारण जिला रहा सुर्खियों में
अलविदा वर्ष 2015: दो दर्जन से अधिक विवाहिता की हुई हत्या, कई मामलों के कारण जिला रहा सुर्खियों में नीरज, कटिहारवर्ष 2015 अब अलविदा होने को है. इस वर्ष जिले में महिलाओं के साथ जुड़े अपराधों में वृद्धि देखी गयी. विवाहिता का दहेज उत्पीड़न, प्रताडि़त कर घर से निकालने, हत्या कर देने, सहित अन्य घटनाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement