21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर लाइट के नाम पर करोड़ों खर्च

सोलर लाइट के नाम पर करोड़ों खर्चगांवों में छाया रहता है अंधेरा फोटो नं. 31,32 कैप्सन – बगैर सोलर प्लेट का खंभाप्रतिनिधि, कटिहारजिले में करोड़ों की लागत से सोलर लाइट लगा कर ग्रामीण क्षेत्र में अंधेरा को दूर करने का प्रयास किया गया था, लेकिन कुछ ही दिन में अधिकांश सोलर प्लेट ही गायब हो […]

सोलर लाइट के नाम पर करोड़ों खर्चगांवों में छाया रहता है अंधेरा फोटो नं. 31,32 कैप्सन – बगैर सोलर प्लेट का खंभाप्रतिनिधि, कटिहारजिले में करोड़ों की लागत से सोलर लाइट लगा कर ग्रामीण क्षेत्र में अंधेरा को दूर करने का प्रयास किया गया था, लेकिन कुछ ही दिन में अधिकांश सोलर प्लेट ही गायब हो गये. इसके बाद न सोलर प्लेट दुबारा लगाया गया और न ही अन्य कोई पहल हो पायी. हालांकि कुछ छूट भैये नेताओं व पंचायत प्रतिनिधियों के घरों में अब भी सोलर लाइट शोभा बढ़ाने का काम कर रही है. जानकारी के अनुसार 2005 में जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्रों के 28 पंचायतों के गली, मुहल्ले, चौक-चौराहों पर सोलर प्लेट लगाये गये थे. उक्त कार्य नामचीन संवेदकों द्वारा किया गया था. लेकिन इसके बाद क्षेत्रों से अधिकांश सोलर प्लेटों की चोरी हो गयी, जो कुछ बचे भी हैं वो आवंटित जगह के बदले स्थानीय नेताओं के घर को रोशन कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार आजमनगर प्रखंड क्षेत्रों से सोलर प्लेट गायब हुए थे. कुछ मामले थाने में भी दर्ज हुए थे. आजमनगर बीडीओ आवास के सामने, सोमवारी राजस्व हाट, कॉलेज चौक, सोहरागाछी मोड़, सालमारी सार्वजनिक दुर्गामंदिर के सामने से लगाये गये सोलर प्लेट चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये. कुछ यही स्थिति अन्य प्रखंडों व पंचायतों में भी हुई. जहां सोलर योजना से छूट भैये नेताओं द्वारा चौक-चौराहों से खुलवा कर अपने-अपने घरों पर लगवा कर घरों को रोशन कर रहे हैं. तत्कालीन पदस्थ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सोलर योजना का कार्य किया गया था. जिसमें व्यापक अनियमितता की बातें चर्चा में रही थी. उक्त मामले पर एक बार जांच कराये जाने की बात भी प्रशासनिक स्तर से उठी थी. पर द में कोई कार्रवाई नहीं हुई.अंधेरे से ग्रामीणों को नहीं मिल रही मुक्ति सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को अंधेरे से मुक्ति दिलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही हो लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है. यही हाल सोलर प्लेट से ग्रामीण क्षेत्र को रोशन करने की योजना का भी हुआ. अनियमितता की वजह निम्न स्तर के कंपनी का सोलर लगा दिया गया, जबकि सोलर लाइट लगाने वाली एजेंसी को ही तीन वर्ष तक लाइट की देखरेख की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. इसका पालन ही नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें