कुरसेला : एनएच 31 पर कटरिया चौक के समीप शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर अवस्था में उसे पीएचसी कुरसेला में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक अमित कुमार (31) भागलपुर के लोदीपुर का निवासी बताया गया है.
जानकारी के अनुसार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को कुरसेला पीएचसी में भरती कराया. जहां इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.