21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार हो रही लूट की घटना से व्यवसाइयों में हड़कंप

कटिहार : जिले में लगातार हो रही लूट, हत्या सहित अन्य अपराधिक घटनाओं से आमलोगों में दहशत है. हद तो यह है कि अपराधी लूट की घटनाएं दिन दहाड़े अंजाम दे रहे हैं. वही पुलिस ऐसे मामलों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. पुलिस के लिए दिन-दहाड़े हो रही […]

कटिहार : जिले में लगातार हो रही लूट, हत्या सहित अन्य अपराधिक घटनाओं से आमलोगों में दहशत है. हद तो यह है कि अपराधी लूट की घटनाएं दिन दहाड़े अंजाम दे रहे हैं. वही पुलिस ऐसे मामलों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. पुलिस के लिए दिन-दहाड़े हो रही लूट की घटना को रोकना बड़ी चुनौती है.

स्थिति यह है कि हाल के दिनों में जिले में जितनी भी अपराधिक घटनाएं हुई, उनमें दो घटनाओं को छोड़ पुलिस को असफलता ही हाथ लगी है. शहर में शनिवार को दिन दहाड़े अपराधियों ने भारत गैस एजेंसी में लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को फिर चुनौती दी है. यही वजह है कि व्यवसायी व आमलोगों में दहशत है.

पुलिस गश्ती के नाम पर हो रही खानापूर्ति शहर ही नहीं पूरे जिले में पुलिस गश्ती के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. दिन में शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर पुलिस की ओर से वाहनों की जांच जैसे अभियान नहीं चलाये जा रहे हैं. यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों का भी है. इससे खुलेआम अपराधी शहर में हथियार को लेकर घूम रहे हैं. और जैसे ही अपराधियों को मौका मिलता वे वारदात को अंजाम देते हैं. इससे लगातार पुलिस की कार्यशैली पर लोग अंगुली उठा रहे हैं.

चार माह के दौरान जिले में हुई घटनाएं

24 दिसंबर को अमदाबाद थाना क्षेत्र कट्टा पुल के समीप दिनदहाड़े एक निजी कोरियर कर्मी मोहम्मद मुबारक से चार लाख की लूट. 22 दिसंबर को डंडखोरा थाना क्षेत्र के भमरैली से कदवा आजमनगर पीआरएस से मोटरसाइकिल व नकद की लूट.

21 दिसंबर को डंडखोरा थाना क्षेत्र के भमरैली में कंपोजिट शराब दुकान से हथियार के बल पर 14500 की लूट .

20 दिसंबर को मनिहारी थाना क्षेत्र में बीस हजार की लूट.

15 दिसंबर की रात नगर थाना क्षेत्र में अशोक पोद्दार की चाकू से गोदकर हत्या.

13 दिसंबर को कुरसेला में दवाई दुकान, बलरामपुर में मोबाईल दुकान तथा बारसोई में कपड़े दुकान में एक साथ चोरी.

11 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बठैली में एक व्यवसायी से 20 हजार की लूट10 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के पवन केडिया के पुत्र से मोटरसाइकिल व मोबाइल की लूट.

09 दिसंबर को नगरथाना क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायी को जान मारने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपये की रंगदारी की मांग.

07 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया में विवेक सिंह के साथ लूटपाट.

3 दिसंबर को मनिहारी थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण चिकित्सक की हत्या.

30 नवंबर को कटिहार-डंडखोरा मुख्यमार्ग रतनपुरा में मखाना व्यवसायी से 3.40 लाख की लूट.

28 नवंबर को मनसाही थाना क्षेत्र कुरेठा हफलागंज पथ पर 11 मवेशी व्यवसायी से 2.30 लाख की लूट.

26 नवंबर को कोढ़ा थाना क्षेत्र के चिथरिया पुल के समीप मवेशी व्यवसायी से 2 लाख की लूट.

20 नवंबर को बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर चौक पर मोबाइल व्यवसायी रौनक सिंह को लूटपाट कर मारी गोली.

9 नवंबर को स्काॅर्पियो लूट कर चालक को बारसोई अनुमंडल थाना क्षेत्र के झौआ पुल में फेंका.

14 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर शराब व्यवसायी की गोली मार कर हत्या.

13 नवंबर को बरारी के सेमापुर ओपी क्षेत्र के एक शराब दुकान के सैल्स मेन से एक लाख की लूट.

7 नवंबर को अमदाबाद थाना क्षेत्र के मुरलीराम टोला में दशरथ मंडल की पीट-पीट कर हत्या.

6 नवंबर को फलका थाना क्षेत्र के शालेहपुर में जीनत प्रवीण को पति तबरेज व ससुराल वालों ने घर में बंद कर जिंदा जलाया.

29 अक्टूबर को नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला में किराना व्यवसायी के साथ लूटपाट. भागने के क्रम में एक युवक को मारी गोली. 22 अक्टूबर को बरारी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में पिता व पुत्र की पीट कर हत्या.

26 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला व सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला में हथियार के बल पर दो मोटरसाइकिल की लूट. 25 सितंबर को कोढ़ा थाना क्षेत्र के 81 सिमरिया चौक के निकट चार अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी को गोली मार कर पचास हजार रुपये लूटा.

24 सितंबर को पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर निवासी 16 वर्षीय नाबालिग के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज में नौ युवकों ने किया गैंगरेप. 24 सितंबर को कुरसेला थाना क्षेत्र के मंझेली गांव निवासी पांचु मंडल की गोली मार कर हत्या.

21 सितंबर को हसनगंज थाना क्षेत्र के ढेरूआ पंचायत के पारा गांव में ठाकुरबाड़ी मंदिर से राधे कृष्ण की अष्टधातु की प्रतिमा चोरी. 17 सितंबर को बरारी थाना क्षेत्र के चिरकट्टा में किसान छोटे लाल को जमीन विवाद में मारी गोली.

11 सितंबर को अमदाबाद थाना क्षेत्र के खट्टी गांव में आपसी रंजिश में गोलीबारी.

6 सितंबर को फलका थाना क्षेत्र के अठगामा स्टेट हाइवे पर इसहाक व उसकी पत्नी से दस हजार की लूट, इसहाक को चाकू घोंपकर किया घायल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें