कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र स्थित भारत गैस एजेंसी में शनिवार को दिन दहाड़े एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष व सहायक थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की छानबीन की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भेडि़या रहिका स्थित भारत गैस एजेंसी के गोदाम में दिन-दहाड़े एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी पहुंचे. इसके बाद बंदूक की नोक पर तीन लाख रुपये लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की.
इधर लूट की सूचना प्राप्त होते ही कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की तफ्तीश की. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर सीमा क्षेत्र से सटे सभी थाना को अलर्ट कर चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया गया है.
गैस एजेंसी में कार्य करने वाले कर्मी के बयान पर स्थानीय सहायक थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिलिंडर वितरण के दौरान हुई घटनाप्रेम गैस एजेंसी (भारत गैस) के कर्मी गोदाम पर लोगों के बीच गैस सिलिंडर का वितरण कर रहे थे. कुछ उपभोक्ता ही सिलिंडर लेने के लिए मौजूद थे.
इसी क्रम में तीन अपराधी आये और हथियार के बल पर कर्मी लाली से झोला में रखे तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गये. सुरक्षित क्षेत्र में लूट की घटना से लोग दहशत मेंभेड़िया रहिका सुरक्षित क्षेत्र में माना जाता है. घटना स्थल से महज कुछ दूरी पर बीएमपी कैंप, आर्मी कैंप सहित न्यायाधीश का आवास आदि है. इसके बावजूद अपराधियों ने यहां बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया व फरार हो गये. लूट की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है.