कटिहार : आजमनगर थाना क्षेत्र के निमौल निवासी एक पिता ने गरीबी से तंगहाल आकर अपनी पुत्री को एक परिचित के यहां घरेलू काम के लिए भेज दिया था, लेकिन उसे क्या पता था कि उस घर में उसकी पुत्री दुष्कर्म का शिकार बन जायेगी.
जब पीडि़ता के साथ दुष्कर्म की बात सामने आयी, तो आरोपी पक्ष ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन दिया व इस बात को घरवालों से छुपाने को कहा. इधर महज 12 साल की पीड़िता गर्भवती हो गयी,
तो घर के सदस्यों ने मिल कर आजमनगर बाजार में एक निजी चिकित्सक के पास ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अारोपी के घर पहुंचे, तो वहां आश्वासन मिला कि दोनों की शादी करवा देंगे. इस दौरान पंचायत भी बैठी. पंचायत में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दोनों की शादी करवा दी जायेगी,
लेकिन इसके बाद आरोपी परिवार ने अपने पुत्र को घर से भगा दिया. मामले में पीडि़त परिवार आजमनगर थाना पहुंचा व आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. हालांकि घटना को तीन माह बाद भी अबतक नामजद की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. गुरुवार को मामले में एसपी से मिलने व आवेदन देन पीड़ित परिवार कटिहार पहुंचा,
लेकिन एसपी के अवकाश पर रहने के कारण पीडि़त परिवार की उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. पीडि़त परिवार ने आवेदन में कहा है कि पीड़िता का पिता निर्धन है. मजदूरी कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता है. इसी क्रम में उसके पास रहिदा खातून पति स्व नुरउद्दीन आयी और उसकी बारह वर्षीय पुत्री को घरेलू काम के लिए उसे अपने साथ ले गयी. इस क्रम में बच्ची का ठीक से ध्यान रखने की बात भी रहिदा ने कही थी.