18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमवीआइ कौशल किशोर त्रिपाठी को विभाग ने किया निलंबित

एमवीआइ कौशल किशोर त्रिपाठी को विभाग ने किया निलंबित प्रतिनिधि, कटिहारआखिरकार निगरानी के हत्थे चढ़े कटिहार के करोड़पति मोटरयान निरीक्षक कौशल किशोर त्रिपाठी को बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार गया के कार्यालय में निर्धारित […]

एमवीआइ कौशल किशोर त्रिपाठी को विभाग ने किया निलंबित प्रतिनिधि, कटिहारआखिरकार निगरानी के हत्थे चढ़े कटिहार के करोड़पति मोटरयान निरीक्षक कौशल किशोर त्रिपाठी को बुधवार को परिवहन विभाग द्वारा निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार गया के कार्यालय में निर्धारित किया गया है. इस अवधि में उन्हें सिर्फ जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. निगरानी के पत्र पर किया गया निलंबितपुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार पटना के पत्रांक 2104 दिनांक 17.12.2015 के आलोक में एमवीआइ त्रिपाठी पर एक करोड़ नौ लाख दस हजार दो सौ छियालीस रुपये का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का आरोप लगाया गया था. निगरानी थाना कांड संख्या 102/2015 में त्रिपाठी के विरुद्ध 8 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था. 16 दिसंबर देर रात निगरानी टीम ने की थी छापामारीकटिहार के मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) कौशल किशोर त्रिपाठी के बुद्धूचक आवास पर 16 दिसंबर देर रात निगरानी टीम ने छापामारी की थी. यह छापेमारी निगरानी अन्वेंषण ब्यूरो पटना के डीएसपी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी थी. इसमें निगरानी की टीम ने 15 लाख, 25 हजार, सात सौ रुपये नकद बरामद किया था. जबकि बड़ी मात्रा में जमीन व फ्लैट का कागजात भी जब्त किया था. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित फ्लैट के कागजात सहित अलग-अलग 11 बैंकों के पासबुक निगरानी टीम को छापेमारी में बरामद हुआ था. एमवीआइ पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले में निगरानी की टीम ने छापेमारी की थी. उन पर आरोप था कि चार वर्ष के नौकरी में उन्होंने अवैध रूप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. तलाशी के दौरान उनके आलमारी, गोदरेज आदि में रखे गये विभिन्न फाइलों को खंगाला गया था. इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. गौरतलब हो कि निगरानी टीम उनको दस दिनों से खोज रही है. पिछले दिनों भी निगरानी टीम उन्हें हिरासत में लेन उनके कार्यालय व आवास पर पहुंची थी, लेकिन वे इसके पहले ही फरार हो गये थे. उस समय निगरानी की टीम ने उनके आवास को सील कर दिया था. 16 दिसंबर की रात निगरानी की टीम करीब नौ बजे रात में बुद्धूचक आवास पर छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी में निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, शिवनारायण सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. ये हैं आरोपएमवीआइ कौशल किशोर त्रिपाठी ने 11 जुलाई 2011 को परिवहन विभाग औरंगाबाद में मोटरयान निरीक्षक के पद योगदान दिया था. करीब साढ़े चार वर्ष की नौकरी में उन्होंने पत्नी, सगे संबंधियों के नाम पर पटना, मुजफ्फरपुर, दिल्ली जैसे शहरों में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें