बच्चों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है खेल: कर्नल कर्नल एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन विज्ञापन की खबर है फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-बच्चों को सम्मानित करते अतिथि कर्नल शारदा व खेल प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारसिरसा स्थित कर्नल एकेडमी के वार्षिकोत्सव पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को सीनियर कक्षा के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अपने हाउस को अव्वल करने में जोर लगा दिया. प्रतियोगिता में टैगोर हाउस प्रथम, आर्यभट्ट हाउस द्वतीय, रमण हाउस तृतीय व गांधी हाउस चौथे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता के अंतिम दिन फुटबॉल मैच, कबड्डी, बॉलीवाल मैच तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. फुटबॉल मैच में टैगोर हाउस, वॉलीबॉल मैच में गांधी हाउस तथा कबड्डी मैच में आर्यभट्ट हाउस ने प्रथम स्थान पाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरसा आर्मी कैंप कटिहार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल शारदा ने विभिन्न हाउस के बच्चों को सार्टिफिकेट तथा मेडल देकर सम्मानित किया. समापन समारोह में मार्च पास्ट का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि कर्नल शारदा ने सभी हाउस के कैप्टन को सलामी दी. मार्च पास्ट के बाद कर्नल शारदा ने वार्षिकोत्सव के समापन की घोषणा की. मौके पर कर्नल शारदा ने कहा कि खेलकूद बच्चों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. यह बच्चों में अनुशासन व टीम भावना के विकास के साथ-साथ के बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है. उन्होंने कहा कि खेल के बिना जीवन अधूरा है. खेल बच्चों के मन और मस्तिक का विकास करता है. खेल के दूसरे दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले रेस, स्किपिंग रेस, सॉर्टपुट, थ्री लेग आदि का आयोजन किया गया. सौ मीटर रेस में कक्षा सात के अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सौ मीटर रेस में मधु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफलता पायी. दोनों बच्चे टैगोर हाउस के थे. कक्षा दस में आकांक्षा वर्मा ने 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर आर्यभट्ट हाउस को गोल्ड मेडल दिलाया. 200 मीटर रेस में कक्षा सात की सच्ची ने प्रथम स्थान लाकर गांधी हाउस को गोल्ड दिलाया. 200 मीटर दौड़ में टैगोर हाउस के मणिकांत ने गोल्ड मेडल लिया. थ्री लेग में गांधी हाउस की कृतिका तथा रेन्सी को द्वितीय स्थान मिला. 400 मीटर रिले रेस में रमण हाउस को प्रथम, टैगोर हाउस को द्वितीय तथा आर्यभट्ट व रमण हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. लड़कियों के रिले रेस में रमण हाउस को प्रथम, टैगोर हाउस को द्वितीय तथा आर्यभट्ट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. शॉट पुट में गांधी हाउस के अंकित को प्रथम, आर्यभट्ट को द्वितीय तथा रमण हाउस के गौहर अली को तृतीय स्थान मिला. इस अवसर पर कर्नल एकेडमी के कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि बच्चों के बीच स्वच्छ प्रतिस्पर्द्धा होनी चाहिए और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. स्वच्छ प्रतिस्पर्द्धा से बच्चों के बीच वैमनश्यता की भावना कम होती है.
BREAKING NEWS
बच्चों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है खेल: कर्नल
बच्चों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है खेल: कर्नल कर्नल एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन विज्ञापन की खबर है फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-बच्चों को सम्मानित करते अतिथि कर्नल शारदा व खेल प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारसिरसा स्थित कर्नल एकेडमी के वार्षिकोत्सव पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को सीनियर कक्षा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement